जम्मू। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि लद्दाख में रात्रि आकाश अभयारण्य का निर्माण कार्य एक महीने के भीतर पूरा हो जाएगा। लद्दाख के उप राज्यपाल आर के माथुर से नई दिल्ली में चर्चा के दौरान मंत्री ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि लद्दाख में रात्रि आकाश अभयारण्य देश में अपनी तरह का पहला होगा। केंद्रीय विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय के अंतर्गत सीएसआईआर की तरफ से लद्दाख के हनले में अभयारण्य का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, रात्रि आकाश अभयारण्य से विश्व भर के पर्यटकों को लद्दाख की तरफ आकर्षित करने में बड़ी मदद मिलेगी। डॉ. जितेंद्र सिंह और लद्दाख के उप राज्यपाल आरके माथुर ने इस अवसर पर लद्दाख में विकास संबंधी अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। माथुर ने डॉ. जितेंद्र सिंह को बताया कि 31 अक्तूबर को लद्दाख में केंद्र शासित प्रशासन की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया गया था और एक हजार स्थानीय युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए।