लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   jammu kashmir news Gujarat fraudster Kiran Patel bail application rejected

J&K: गुजरात का जालसाज किरण पटेल की जमानत अर्जी खारिज, खुद को PMO अफसर बताकर वीवीआईपी प्रोटोकॉल का लिया था लाभ

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Fri, 24 Mar 2023 11:48 AM IST
सार

पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपी किरण पटेल के दस्तावेज, विजिटिंग कार्ड और सेल फोन एफएसएल जांच के लिए भेजे गए हैं। हालांकि जांच एजेंसी को एफएसएल जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है।

jammu kashmir news Gujarat fraudster Kiran Patel bail application rejected
Srinagar - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

श्रीनगर की एक अदालत ने वीरवार को गुजरात निवासी किरण पटेल की जमानत याचिका खारिज कर दी। पटेल ने खुद को पीएमओ में अतिरिक्त निदेशक बताकर जम्मू-कश्मीर में काफी समय तक वीवीआईपी प्रोटोकॉल का आनंद उठाया। वह श्रीनगर के एक फाइव स्टार होटल में ठहरा था। इस महीने की शुरुआत में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।



श्रीनगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) राजा मोहम्मद तस्लीम की अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान पाया कि अभियोजन पक्ष के दावों में वजन था कि पटेल को जमानत देना जांच को प्रभावित करेगा। अदालत ने एक दिन पहले पटेल और अतिरिक्त सरकारी वकील की दलीलें सुनने के बाद जमानत पर आदेश सुरक्षित रख लिया था।


अदालत ने कहा, मेरा मानना है कि सरकारी वकील की ओर से दी गई दलीलें काफी वजनदार हैं। दूसरी ओर पटेल के वकील द्वारा रखी गईं बातों से कोर्ट सहमत नहीं है। ऐसे में यदि आरोपी को जमानत दी जाती है तो यह निश्चित रूप से जांच को प्रभावित करेगा। इसलिए जमानत की याचिका को खारिज किया जाता है।

सरकारी वकील ने अदालत में जमानत याचिका का विरोध करते हुए पुलिस की ओर से कहा कि पटेल ने नागरिक प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारियों को धोखा दिया, अफसरों को झांसा देकर पटेल जेड श्रेणी की सुरक्षा, बुलेट प्रूफ वाहन प्राप्त करने में सफल रहा और काफी समय तक पांच सितारा प्रोटोकॉल का आनंद लिया। 

जहां तक कश्मीर के वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य का संबंध है, अभियुक्त ने अत्यधिक सुरक्षित और अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र का दौरा किया। इसके साथ ही आरोपी ने खुद को पीएमओ में अतिरिक्त निदेशक (रणनीति और अभियान) बताया। इस तरह की दलीलें देने वाले व्यक्ति को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।

सरकारी वकील ने किया जमानत याचिका का विरोध

पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपी किरण पटेल के दस्तावेज, विजिटिंग कार्ड और सेल फोन एफएसएल जांच के लिए भेजे गए हैं। हालांकि जांच एजेंसी को एफएसएल जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। अब तक की गई जांच से पता चला है कि आरोपी ने कश्मीर घाटी के संवेदनशील स्थानों और क्षेत्रों का दौरा किया है, जो कश्मीर के वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के लिहाज से अत्यधिक संरक्षित और बेहद संवेदनशील हैं। 
विज्ञापन

पुलिस इन इलाकों में उसके जाने के उद्देश्य के बारे में पता लगा रही है। पुलिस ने कहा, केस डायरी फाइल और रिकॉर्ड पर उपलब्ध साक्ष्य बताते हैं कि इस पूरी अवधि के दौरान कुछ और व्यक्ति आरोपी के साथ निकटता से जुड़े रहे हैं, जिनकी उचित जांच किए जाने की आवश्यकता है।

दो मार्च को किया गया था गिरफ्तार

गुजरात के रहने वाले किरण पटेल को दो मार्च को सुरक्षा अधिकारियों ने श्रीनगर के निशात इलाके में एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया था। पटेल ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त निदेशक (रणनीति और अभियान) के रूप में खुद को पेश कर वीवीआईपी प्रोटोकॉल का आनंद लिया। यह उसका तीसरा दौरा था जबकि इससे पहले वह दो बार पत्नी और बेटी के साथ कश्मीर घाटी आ चुका था।

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: राजोरी के ढांगरी में पाकिस्तानी आतंकियों ने किया था हमला- DGP दिलबाग सिंह
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed