लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu Kashmir: National Investigation Agency arrested Irfan Mehraj in terror funding case in srinagar

जम्मू कश्मीर: टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इरफान महराज को किया गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू कश्मीर Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Wed, 22 Mar 2023 01:50 PM IST
सार

टेरर फंडिंग मामले में इरफान महराज को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। एनआईए ने बताया कि महराज खुर्रम परवेज का करीबी सहयोगी था।

Jammu Kashmir: National Investigation Agency arrested Irfan Mehraj in terror funding case in srinagar
सांकेतिक फोटो - फोटो : Social Media

विस्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि उसने मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले में एनजीओ-आतंकी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एनआईए प्रवक्ता द्वारा जारी किये गए बयान में उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2020 में दर्ज एनजीओ-आतंकी फंडिंग मामले की व्यापक जांच के बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इरफान महराज को सोमवार (20.03.2023) को श्रीनगर से गिरफ्तार किया। 



उन्होंने बताया कि इरफान महराज खुर्रम परवेज का करीबी सहयोगी था और उनकी संस्था जम्मू एंड कश्मीर कोएलिशन ऑफ़ सिविल सोसाइटीज (जेकेसीसीएस) के साथ काम कर रहा था।


उन्होंने बताया कि जांच से पता चला कि जेकेसीसीएस घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को वित्तपोषित कर रहा था और मानवाधिकारों की सुरक्षा की आड़ में घाटी में अलगाववादी एजेंडे के प्रचार में भी लगा हुआ था। प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस मामले में आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों के वित्तपोषण में घाटी स्थित कुछ गैर सरकारी संगठनों, ट्रस्टों और सोसायटियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि कुछ एनजीओ, दोनों पंजीकृत और गैर-पंजीकृत, दान करने और सार्वजनिक स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सहित विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों की आड़ में घरेलू और विदेश में धन एकत्र करने के संज्ञान में आए हैं, लेकिन इनमें से कुछ संगठनों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) आदि जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के साथ संबंध विकसित किए हैं।

गौरतलब है कि मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर के महजूर नगर के निवासी इरफ़ान महराज को एनआईए की एक टीम ने सोमवार की शाम चर्च लेन कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उसके मोबाइल फोन पर कॉल किया गया था। उन्होंने (एनआईए) पांच मिनट के लिए अपने कार्यालय आने के लिए कहा। बाद में हमें पता चला कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मंगलवार को उसे दिल्ली ले जाया जा रहा है। परिवार के कुछ सदस्य कानूनी सहायता लेने के लिए वहां गए हैं।

बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार इरफ़ान की प्रोफाइल के अनुसार वो टीसीएन लाइव के संपादक है, और इसका अलावा वो द कारवां मैगजीन, आर्टिकल 14 और अल जजीरा सहित अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स में भी योगदान दे चुका है। उसे एजेंसी द्वारा 8 अक्टूबर, 2020 को एनआईए पुलिस स्टेशन, नई दिल्ली में दर्ज एफआईआर नंबर आरसी-37/2020/एनआईए/डीएलआई के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन

ये भी पढ़ें-  Earthquake in Jammu Kashmir: भूकंप के दौरान भी अनंतनाग में जारी रही सर्जरी
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed