लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu-Kashmir : Mercury dropped again due to rain and snowfall in the state

Jammu-Kashmir Weather : प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से फिर गिरा पारा, आज भी बरसात के आसार

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sat, 25 Mar 2023 10:06 AM IST
सार

प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी से ठिठुरन का अहसास बढ़ा है। दिन के तापमान में गिरावट आई है। खराब मौसम के कारण कटड़ा-सांझीछत चापर सेवा प्रभावित रही। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार शनिवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

Jammu-Kashmir : Mercury dropped again due to rain and snowfall in the state
जम्मू कश्मीर में कई जगह हुई बारिश - फोटो : amar ujala

विस्तार

मार्च के आखिरी सप्ताह में भी मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी से ठिठुरन का अहसास बढ़ा है। दिन के तापमान में गिरावट आई है। खराब मौसम के कारण कटड़ा-सांझीछत चापर सेवा प्रभावित रही। जिला राजोरी, पुंछ और शोपियां (कश्मीर) से जोड़ने वाले मुगल रोड पर बर्फबारी हुई है। यह मार्ग पहले से बंद चल रहा है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन और बनिहाल के बीच कई हिस्सों में खराब मौसम के कारण भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने की आशंका बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार शनिवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।



श्रीनगर में शुक्रवार की शाम चार बजे से तेज बारिश शुरू हुई। घाटी के अन्य जिलों में भी इंद्रदेव मेहरबान रहे। कश्मीर में ठंडक के साथ मौसम सुहावना बना हुआ है जो पर्यटकों को लुभा रहा है। श्रीनगर में दिन का तापमान 16.0 और न्यूनतम 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहलगाम में न्यूनतम तापमान 0.6 और गुलमर्ग में 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुपवाड़ा, जोजिला, बांदीपोरा, बारामुला के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। 


जम्मू में दिन की शुरुआत हल्के बादलों के साथ हुई। दोपहर को अचानक काली घटाएं छाने के साथ बारिश शुरू हुई और देर शाम तक रुक-रुककर यह सिलसिला जारी था। जम्मू में छह मिलीमीटर पानी बरसा। बनिहाल में दिन का तापमान 17.6, बटोत में 15.8, कटड़ा में 20.5 और भद्रवाह में 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिला सांबा, राजोरी और पुंछ में बारिश हुई। कठुआ में हल्की बारिश हुई। लेह में न्यूनतम तापमान माइनस 3.0 और कारगिल में माइनस 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मेहाड़-कैफेटेरिया मोड़ पर भूस्खलन से हाईवे बंद
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात करीब सवा 11 बजे रामबन के पास मेहाड़ और कैफेटेरिया मोड़ इलाके में कई हिस्सों में भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने से हाईवे बंद हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed