विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu Kashmir: Kshir Bhavani fair today in the valley

Jammu Kashmir : क्षीर भवानी मेला आज, तुलमुला आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान जारी

फिरदौस अहमद, गांदरबल Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sun, 28 May 2023 05:30 AM IST
सार

इस दौरान कश्मीरी पंडित समुदाय माता की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे और जल्द घर वापसी के लिए प्रार्थना करेंगे। माना जा रहा है कि इस बार बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित समुदाय सहित अन्य लोग क्षीर भवानी मेले में पहुंचेंगे।

Jammu Kashmir: Kshir Bhavani fair today in the valley
क्षीर भवानी मंदिर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

तुलमुला स्थित मां राघेन्या के दरबार में रविवार को क्षीर भवानी मेला सजेगा। इस दौरान कश्मीरी पंडित समुदाय माता की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे और जल्द घर वापसी के लिए प्रार्थना करेंगे। माना जा रहा है कि इस बार बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित समुदाय सहित अन्य लोग क्षीर भवानी मेले में पहुंचेंगे।



उधर, बड़ी संख्या में वाहनों से श्रद्धालुओं के पहुंचने को देखते हुए यातायात विभाग ने रूट प्लान जारी किया है, ताकि परेशानी मुक्त आवाजाही हो सके। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बीच शनिवार को तीर्थ यात्रियों के एक समूह ने अपर्याप्त सुविधाओं का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं व बच्चों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


मध्य कश्मीर जिले के तुलमुला इलाके में मां राघेन्या के पवित्र मंदिर में पहुंचे कुछ श्रद्धालुओं का कहना था कि वह शुक्रवार को ही यहां पहुंच गए थे। तब से दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। यहां न पीने के लिए पानी न रहने की व्यवस्था की गई है, जबकि अधिकारियों को पता था कि श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि अगर प्रशासन को पता था कि हम आ रहे हैं तो स्वागत के लिए यहां क्यों नहीं मौजूद रहे। यह स्थिति देखकर थोड़ी निराशा हुई। एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि अधिकारियों ने कहा था कि सभी सुविधाएं मंदिर परिसर में उपलब्ध कराई जाएंगी, लेकिन ऐसी कोई व्यवस्था नहीं दिखाई दी। पूरी रात खुले आसमान के नीचे बैठना पड़ा। शौचालयों में पानी तक नहीं था।

इस संबंध में गांदरबल के उपायुक्त श्यामबीर सिंह ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व गलत सूचना फैला रहे हैं। तीर्थयात्रियाें के ठहरने सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध थीं। खराब मौसम के कारण कुछ टेंटों में पानी घुस गया। हम तीर्थयात्रियों के साथ बैठक कर उनके मुद्दों को सुलझा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक और लंगर प्रदाता अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। यहां रहने-खाने की पर्याप्त व्यवस्था है। 2,400 तीर्थयात्रियों में से केवल 12 लोगों ने विरोध किया।

हिन्दू-मुस्लिम एकता का अनूठा उदाहरण
बता दें कि यह मेला हिन्दू-मुस्लिम एकता का अनूठा उदाहरण है, क्योंकि सभी तैयारियों यहां तक कि माता का चढ़ावा, प्रसाद, फूल और अन्य पूजा सामग्री मुसलमानों द्वारा तैयार की जाती है और दुकानों पर बेचीं जाती है। इसके अलावा एक अस्पताल, लंगर और रात भर ठहरने की व्यवस्था की गई है। शनिवार को बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित समुदाय के लोग पूजा-अर्चना करने के लिए क्षीर भवानी मंदिर पहुंचे। इनका स्थानीय लोग सहयोग कर रहे हैं।

तीर्थस्थल, आसपास के लोगों से की सहयोग की अपील
गांदरबल। क्षीर भवानी मेला के कारण ग्रामीण कश्मीर यातायात पुलिस ने तुलमुला आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान जारी किया है। यह 26 मई से 29 मई प्रभावी रहेगा। यह बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यातायात ग्रामीण रविंदर पाल सिंह ने कही।
विज्ञापन

श्रीनगर से आने वाले वाहन पांडच-बीहामा-तौहीद चौक-धोंबकदल-पुलिस लाइन्स-तुलमुल्ला (माता खीर भवानी मंदिर)-सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर जनरल पार्किंग रूट को अपनाएंगे। वापसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी जनरल पार्किंग-बारसू डांगरपोरा-थीरू-धोंबाकदल-तौहीद चौक-बेहामा-पंडच-श्रीनगर से होगी। पुलिस उपाधीक्षक यातायात ग्रामीण गांदरबल मेहराज उद दीन रैना ने बताया कि खीर भवानी मंदिर में आम तौर पर यात्रियों और विशेष रूप से श्रद्धालुओं की परेशानी मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा, सभी यात्रियों, आम जनता, विशेष रूप से तीर्थस्थल और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे यातायात अधिकारियों के साथ सहयोग करें, ताकि परेशानी मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए परिकल्पित यातायात योजना का पालन करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें