लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu Kashmir: Heavy explosion at Hiranagar International Border of Kathua, security forces squad left spot

जम्मू-कश्मीर: हीरानगर आईबी पर सन्याल पुलिस चौकी के पास आईईडी धमाका, आतंकी हमले की आशंका, पुलिसकर्मी जख्मी

अमर उजाला नेटवर्क, हीरानगर (कठुआ) Published by: विमल शर्मा Updated Thu, 30 Mar 2023 12:48 AM IST
सार

एडीजीपी जम्मू जोन मुकेश सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि कठुआ जिले के हीरानगर थाना क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीपीपी सन्याल के समीप जोरदार धमाका हुआ है। पुलिस, डॉग स्कायड और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर है।

Jammu Kashmir: Heavy explosion at Hiranagar International Border of Kathua, security forces squad left spot
हीरानगर में धमाके बाद सुरक्षाबल - फोटो : अरुण खजूरिया

विस्तार

कठुआ के हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब तीन किलोमीटर पहले सन्याल पुलिस चौकी के पास बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुए जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल गया। डीआईजी शक्ति पाठक ने बताया कि धमाके में एक पुलिस कर्मी जख्मी हो गया है। विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी गूंज दूर तक सुनाई दी।



इससे कई घरों के शीशे तक टूट गए। सामरिक दृष्टि से संवेदनशील इलाका होने के कारण सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जम्मू-पठानकोट हाईवे पर अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। डॉग स्कवायड की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।


प्राथमिक आधार यह आईईडी धमाका बताया जा रहा है। बताया जाता है कि आईबी से लगा होने के कारण धमाके के पीछे आतंकी साजिश से इन्कार नहीं किया जा सकता। रात होने के कारण सुरक्षाबलों को तलाशी अभियान चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  

फिलहाल इलाके में रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई है। आसपास के इलाकों से भी सुरक्षाबलों को बुला लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक जिस तरह का धमाका हुआ है उससे लग रहा है कि यह आईईडी विस्फोट हो सकता है। किसी को घटनास्थल की ओर जाने की इजाजत नहीं दी गई। धमाका इतना जोरदार था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।  

आतंकियों का पुराना रूट किसी भी आशंका से इन्कार नहींं : एसएसपी

मौक पर मौजूद एसएसपी शिवदीप सिंह ने बताया कि जिस तरह का धमाका हुआ है वह आईईडी धमाके की ओर इशारा कर रहा है। हालांकि इसकी वास्तविक जानकारी सुबह ही मिल पाएगी। चूंकि यह आतंकियों का पुराना रूट रहा है।

इसलिए किसी प्रकार की आतंकी वारदात से इन्कार नहीं किया जा सकता। ड्रोन ड्रॉपिंग जैसी किसी साजिश के बारे में एसएसपी ने कहा, हम सभी प्हलुओं से इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रहे हैं। रात होने के कारण कुछ दिक्कतें हैं।सुबह होने पर पूरी तरह इलाका खंगाला जाएगा।

विज्ञापन

इलाके में किसी दहशतगर्द या संदिग्ध की मौजूदगी के बारे में उन्होंने कहा कि हम किसी भी आशंका से इन्कार नहीं कर रहे हैं। सुबह होने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी। हाईवे पर सभी नाकों को सक्रिय कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed