लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   jammu kashmir Govt employees and pensioners dearness allowance increased by 9 percent by govt

J&K: प्रदेश के सरकारी बाबुओं के लिए खुशखबरी, 9 से 15 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता, जानें कब से प्रभावी होगा

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Tue, 07 Feb 2023 11:09 AM IST
सार

महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी का लाभ जम्मू-कश्मीर के करीब साढ़े चार लाख कर्मचारियों को होगा। 5वें केंद्रीय वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों का मौजूदा मूल वेतन पर 381 प्रतिशत डीए था, जिसे संशोधित करके अब 396 प्रतिशत कर दिया गया है।

money
money - फोटो : iStock

विस्तार

जम्मू-कश्मीर में पांचवें और छठे केंद्रीय वेतन आयोग के तहत आने वाले सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ा दिया गया है। छठे वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले कर्मियों का डीए 9 प्रतिशत और पांचवें वेतन आयोग के तहत वेतन ले रहे कर्मियों के डीए में 15 फीसदी बढ़ोतरी कर दी गई है।



महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी का लाभ जम्मू-कश्मीर के करीब साढ़े चार लाख कर्मचारियों को होगा। नई दर एक जुलाई 2022 से प्रभावी होगी, जिसका बकाया भुगतान दो किस्तों में किया जाएगा। वित्त विभाग के निदेशक जनरल कोड एसएल  पंडिता की ओर से जारी आदेश के अनुसार छठे केंद्रीय वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों के मूल वेतन पर पहले 203 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। इसे बढ़ाकर 212 प्रतिशत कर दिया गया है।


जुलाई 2022 से प्रभावी बढ़ोतरी की बकाया राशि का भुगतान दो किस्तों में किया जाएगा। एक किस्त फरवरी 2023 और दूसरी मार्च 2023 में मासिक वेतन के साथ नकद दी जाएगी। इसी वेतन आयोग के तहत पेंशन व पारिवारिक पेंशन धारकों को पहले मूल पेंशन पर 203 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था जिसे बढ़ाकर 212 प्रतिशत कर दिया गया है।

1 जुलाई 2022 से प्रभावी बढ़ोतरी की बकाया राशि दो किस्तों में दी जाएगी। 5वें केंद्रीय वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों का मौजूदा मूल वेतन पर 381 प्रतिशत डीए था, जिसे संशोधित करके अब 396 प्रतिशत कर दिया गया है। यह भी 1 जुलाई 2022 से प्रभावी होगा और इसमें भी फरवरी और मार्च 2023 के मासिक वेतन में दो किस्तों में नकद भुगतान किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;