लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   jammu kashmir DGP Dilbag Singh said Pakistani terrorists attacked in Rajouri Dhangari

जम्मू कश्मीर: राजोरी के ढांगरी में पाकिस्तानी आतंकियों ने किया था हमला- DGP दिलबाग सिंह

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Fri, 24 Mar 2023 11:29 AM IST
सार

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि राजोरी जिले के ढांगरी में साल के पहले व दूसरे दिन हुए आतंकी हमलों को पाकिस्तानी आतंकियों ने अंजाम दिया था सीमा पार से घुसपैठ में कमी आई है।

jammu kashmir DGP Dilbag Singh said Pakistani terrorists attacked in Rajouri Dhangari
dgp dilbagh singh - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि राजोरी जिले के ढांगरी में साल के पहले व दूसरे दिन हुए आतंकी हमलों को पाकिस्तानी आतंकियों ने अंजाम दिया था सीमा पार से घुसपैठ में कमी आई है। कुछ घुसपैठ की घटनाएं राजोरी-पुंछ सेक्टर में हुई हैं। ऐसे ही एक ग्रुप ने ढांगरी में हमला किया है, जिसमें सात लोग मारे गए थे।



कठुआ जिला स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित नार्थ जोन पुलिस मार्टियर्स टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के 11वें संस्करण के फाइनल मुकाबले के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि घुसपैठ बढ़ी नहीं है। बहरहाल कोशिशें होती हैं। राजोरी पुंछ में कुछ ऐसे मामले हुए जहां कुछ लोगों ने घुसपैठ की ये वही थे जिन्होंने पाकिस्तान की मदद से ढांगरी की वारदात को अंजाम दिया और बेगुनाहों की जान ली। 


पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस के समक्ष आतंक से भी बड़ी चुनौती नशा तस्करी और नशे की युवाओं में फैलाई जा रही लत है। हर जिले में बड़ी मुहिम चलाकर बहुत से तस्करी के मामलों को पकड़ा। कुछ केसों में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी पाकिस्तान की ओर से आती है। ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए गए हैं। कुछ ऐसे भी मामले हैं जो एसआईए, एनआईए और कुछ एनसीबी के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बार्डर की ग्रिड को मजबूत करने के लिए कुछ और चौकियां खोली जा रही हैं। जल्द ही वो भी काम करना शुरू कर देंगी। 

ढांगरी में साल के पहले दिन हुआ था हमलाः राजोरी जिले के ढांगरी में

इस वर्ष एक जनवरी को आतंकियों की फायरिंग में दो भाइयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो जनवरी की सुबह आईईडी धमाके में दो बच्चों की जान चली गई थी। हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है। इस मामले में अब तक एनआईए ने दो दर्जन लोगों के बयान दर्ज किए हैं। एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी भी राजोरी का दौरा कर लगातार मामले की जांच में जुटे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed