लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   jammu kashmir congress observes Satyagraha to protest against disqualification of Rahul Gandhi as MP

जम्मू कश्मीर: राहुल गांधी की MP सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने किया संकल्प सत्याग्रह

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Sun, 26 Mar 2023 02:26 PM IST
सार

विकार रसूल ने कहा कि भाजपा सरकार देश के संविधान के विपरीत कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सड़क से संसद तक भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में मुखर हैं।

jammu kashmir congress observes Satyagraha to protest against disqualification of Rahul Gandhi as MP
Jammu Kashmir Congres Protest - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के विरोध में जम्मू कश्मीर कांग्रेस कमेटी ने रविवार को जम्मू और श्रीनगर में संकल्प सत्याग्रह किया। जम्मू में पार्टी प्रदेश विकार रसूल और श्रीनगर में पार्टी नेता गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में विरोध जताया गया। विकार रसूल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर अलोकतांत्रिक होने का आरोप लगाया।



पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि न केवल कांग्रेस पार्टी बल्कि सभी गैर-भाजपा धर्मनिरपेक्ष दल एक साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश के संविधान के विपरीत कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सड़क से संसद तक भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में मुखर हैं। इसी से बौखलाहट में भाजपा सरकार ऐसे कदम उठा रही है।


वहीं, श्रीनगर में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मीर ने कहा कि सरकार ने राहुल गांधी की सदस्यता को अयोग्यता करार देने में जल्दबाजी की है। राहुल गांधी सजा या अयोग्यता से डरते नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'वह डरने वाले नहीं हैं और न हम लोग डरेंगे। यह आम लोगों की लड़ाई है। अगर राहुल गांधी के साथ ऐसा हो सकता है, जिनके परिवार ने तीन प्रधानमंत्रियों सहित देश को इतना कुछ दिया है, तो आम लोगों का क्या हो सकता है।'

उन्होंने कहा कि हम जनता की आवाज उठाते रहेंगे। आज यह शांतिपूर्ण विरोध किया गया है। आने वाले दिनों में राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसमें समान विचारधारा वाले धर्मनिरपेक्ष दल हिस्सा लेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed