Hindi News
›
Jammu and Kashmir
›
Jammu News
›
jammu kashmir: color of Sindh river water turned from blue to milky, administration asked not to use it
{"_id":"6421ff40809ed8802a0aa69a","slug":"jammu-kashmir-color-of-sindh-river-water-turned-from-blue-to-milky-administration-asked-not-to-use-it-2023-03-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर: सिंध नदी के पानी का रंग नीले से हुआ दूधिया, प्रशासन ने इस्तेमाल न करने की दी हिदायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर: सिंध नदी के पानी का रंग नीले से हुआ दूधिया, प्रशासन ने इस्तेमाल न करने की दी हिदायत
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: विमल शर्मा
Updated Tue, 28 Mar 2023 10:27 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
108 किलोमीटर लंबाई में बहने वाली सिंध नदी मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में बहती है। यह झेलम नदी की एक प्रमुख सहायक नदी है। गत्रीबल में पहाड़ों के बीच से गुजरती सिंध नदी बेहद शांत नजर आती है।
मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में सिंध नदी के पानी का रंग अचानक नीला से सफेद (दूधिया) हो गया है। पानी में ढेर सारा झाग है। साथ ही दुर्गंध भी है। कंगन तथा आसपास के लोगों ने पानी के रंग में बदलाव देखा तो इसकी सूचना प्रशासन को दी। प्रशासन ने कमेटी का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाव पानी के नमूने लिए गए हैं। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार शाम तक आएगी। जिला प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी है कि फिलहाल नदी के पानी का प्रयोग न करें। जिले के कंगन क्षेत्र के निवासियों के लिए सिंध नदी एक महत्वपूर्ण जल स्रोत है।
कुछ निवासियों को संदेह है कि रंग बदलने का कारण निर्माणाधीन सुरंग के काम से निकलने वाले रसायन हो सकते हैं। कंगन के रहने वाले अब्दुल अहद ने नदी में रसायनों की उपस्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह पानी हम लोगों के लिए महत्वपूर्ण है और हम कई चीजों के लिए इस पर निर्भर हैं।
यह नदी जलीय जंतुओं का समृद्ध स्रोत है लेकिन इस रसायन के कारण सभी जलीय जंतु प्रभावित हो सकते हैं। एक अन्य नागरिक ने कहा कि सोमवार को जब मैंने सिंध नदी के पानी को देखा तो दूध जैसा पदार्थ पानी की ऊपरी परत पर तैर रहा था लेकिन पानी की अजीब गंध और रंग स्पष्ट संकेत है कि कुछ गलत है।
कंगन के स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंध नदी हमेशा उनके लिए जीवन का स्रोत रही है। उन्होंने हमेशा इसके पानी के सुरक्षित और साफ होने पर भरोसा किया है लेकिन अब पानी में कथित रसायनों की मौजूदगी से अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।
108 किलोमीटर लंबाई में बहने वाली सिंध नदी मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में बहती है। यह झेलम नदी की एक प्रमुख सहायक नदी है। गत्रीबल में पहाड़ों के बीच से गुजरती सिंध नदी बेहद शांत नजर आती है।
विज्ञापन
माचोई ग्लेशियर में है उद्गम स्थल
सिंध नदी का प्रारंभिक स्रोत हिमालय में माचोई ग्लेशियर से 4,800 मीटर (15,700 फीट) की ऊंचाई पर है। भारत में सिंध नदी ज्यादातर श्रीनगर-लेह राजमार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग 1 डी) के साथ पश्चिम की ओर बहती है। सिंध नदी 1,600 मीटर (5,200 फीट) की ऊंचाई पर श्रीनगर से 17 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में शादीपोरा नामक स्थान पर झेलम नदी में मिल जाती है।
हमने जांच समिति का गठन किया है जो इसमें जांच कर रही है। हमने पानी के सैंपल ले लिए हैं जिसे श्रीनगर के सेंट्रल लैब में जांच के लिए भेजा गया है। मंगलवार शाम तक रिपोर्ट आ जाएगी। हमने लोगों को यह हिदायत दी है कि वहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का ही पानी पीने के लिए इस्तेमाल में लाएं। प्रारंभिक जांच में कोई केमिकल नहीं पाया गया है। -श्यामबीर सिंह, डीसी गांदरबल
गगनगीर से कुछ ऐसा पानी आ रहा था जिसकी जांच की गई है। वहां जो कंपनी टनलिंग का काम कर रही है शायद उसका मलबा उसमें चला गया है। परेशान होने वाली बात नहीं है। हमने टेस्ट किया है उसमें पानी दूषित नहीं पाया गया है। सिल्ट लोड बढ़ गया है। कोई परेशानी की बात नहीं है। अब दूसरा सैंपल डीसी के निर्देशानुसार सेंट्रल लैब भेजा गया है, उसकी रिपोर्ट मंगलवार को आ जाएगी। - समीउल्लाह बेग, इंजीनियर-पीएचई गांदरबल
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।