न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Wed, 30 Dec 2020 12:48 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
आतंकी घुसपैठ के लिहाज से संवेदनशील सांबा जिले में तीन दिनों के भीतर दूसरी बार सैटेलाइट फोन पर बातचीत इंटरसेप्ट हुई है। इसकी सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने नड व सटे इलाकों में व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि सैटेलाइट फोन की लोकेशन चिलाडंगा, दड़ूई और सरना के जंगलों के आसपास थी। सोमवार देर शाम को सैटेलाइट फोन की लोकेशन का पता चला। इस पर सेना, एसओजी और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया। मंगलवार सुबह से शुरू हुआ अभियान दोपहर तक जारी रहा, लेकिन संदिग्धों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। इससे पहले सांबा सेक्टर के चलियाड़ी गांव में वॉकीटॉकी फोन पर संदिग्धों की बातचीत इंटरसेप्ट की गई थी।
दो जगह स्लीपर सेल सक्रिय होने की आशंका
तीन दिन में दो बार सैटेलाइट फोन पर बातचीत इंटरसेप्ट होने से दोनों जगह आईएसआई के स्लीपर सेल के सक्रिय होने की आशंका है। सूत्रों ने बताया कि चलियाड़ी में बातचीत इंटरसेप्ट होने के बाद से इलाके का चप्पा चप्पा खंगाला गया लेकिन सफलता नहीं मिली है। अब देविका नदी किनारे नड इलाके में सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल होना घुसपैठ की साजिश की ओर इशारा कर रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने अब इस इलाके को विशेष निगरानी पर ले लिया है।
आतंकी घुसपैठ के लिहाज से संवेदनशील सांबा जिले में तीन दिनों के भीतर दूसरी बार सैटेलाइट फोन पर बातचीत इंटरसेप्ट हुई है। इसकी सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने नड व सटे इलाकों में व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि सैटेलाइट फोन की लोकेशन चिलाडंगा, दड़ूई और सरना के जंगलों के आसपास थी। सोमवार देर शाम को सैटेलाइट फोन की लोकेशन का पता चला। इस पर सेना, एसओजी और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया। मंगलवार सुबह से शुरू हुआ अभियान दोपहर तक जारी रहा, लेकिन संदिग्धों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। इससे पहले सांबा सेक्टर के चलियाड़ी गांव में वॉकीटॉकी फोन पर संदिग्धों की बातचीत इंटरसेप्ट की गई थी।
दो जगह स्लीपर सेल सक्रिय होने की आशंका
तीन दिन में दो बार सैटेलाइट फोन पर बातचीत इंटरसेप्ट होने से दोनों जगह आईएसआई के स्लीपर सेल के सक्रिय होने की आशंका है। सूत्रों ने बताया कि चलियाड़ी में बातचीत इंटरसेप्ट होने के बाद से इलाके का चप्पा चप्पा खंगाला गया लेकिन सफलता नहीं मिली है। अब देविका नदी किनारे नड इलाके में सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल होना घुसपैठ की साजिश की ओर इशारा कर रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने अब इस इलाके को विशेष निगरानी पर ले लिया है।