विस्तार
जम्मू-कश्मीर 26 साल बाद राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। 1997 के बाद प्रदेश में 84वीं सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप 20 मार्च से शुरू हुई है। यह 27 मार्च तक चलेगी। इसके मुकाबले जम्मू विश्वविद्यालय के जिम्नेजियम हॉल में हो रहे हैं। पहली बार जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल, मनिका बत्रा और साथियन ज्ञानशेखरन हिस्सा लेंगे।
चैंपियनशिप का आयोजन जम्मू-कश्मीर टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में और जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के सहयोग से किया जा रहा है। इसमें 34 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और अन्य संस्थानों के करीब 900 खिलाड़ी भाग लेंगे। आयोजन सचिव अजय शर्मा ने यह जानकारी दी।
कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय और अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी मोनालिसा मेहता, एस. रमन और कमलेश मेहता इस चैंपियनशिप के गवाह बनेंगे। जम्मू-कश्मीर यूटी टेबल टेनिस एसोसिएशन ने अगस्त 2022 में श्रीनगर में वेटरन मास्टर्स नेशनल का सफलतापूर्वक आयोजन किया था। इस मौके पर राजन शर्मा, सतबीर सिंह, नरेंद्र सिंह, आईपी सिंह, सलीम बंदेय, वासु देवन और हनुमंत शर्मा उपस्थित रहे।