लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   hm Amit Shah said Efforts will be made to open Sharda Peeth on the lines of Kartarpur Corridor

J&K: करतारपुर कॉरीडोर की तर्ज पर शारदा पीठ को खोलने की दिशा में होगा प्रयास- अमित शाह

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू कश्मीर Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Thu, 23 Mar 2023 02:06 PM IST
सार

अमित शाह ने कहा कि एक जमाने में भारतीय उपमहाद्वीप में शारदा पीठ ज्ञान का केंद्र था। शास्त्रों और आध्यात्मिक ज्ञान की तलाश में देशभर के विद्वान यहां आते थे।

hm Amit Shah said Efforts will be made to open Sharda Peeth on the lines of Kartarpur Corridor
Amit Shah - फोटो : संवाद

विस्तार

कुपवाड़ा जिले के टीटवाल में स्थित मां शारदा के मंदिर का शुभारंभ नए युग की शुरुआत है। अनुच्छे 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोग पुरानी परंपराओं, सभ्यता और गंगा-जमुनी तहजीब की ओर बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार करतारपुर कॉरिडोर की तर्ज पर शारदा पीठ को खोलने की दिशा में काम करेगी। यह बातें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को नवनिर्मित मां शारदा के मंदिर के ऑनलाइन उद्घाटन पर कहीं।



इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों को भारतीय नववर्ष की भी शुभकामनाएं दीं। शाह ने कहा कि इस मंदिर की वास्तुकला और निर्माण शारदा पीठ के तत्वाधान में पौराणिक शास्त्रों के अनुसार किया गया है। श्रृंगेरी मठ द्वारा दान की गई शारदा मां की मूर्ति को यहां प्रतिष्ठापित किया गया है। कुपवाड़ा में मां शारदा के मंदिर का पुनर्निर्माण होना शारदा-सभ्यता की खोज व शारदा-लिपि के संवर्धन की दिशा में एक आवश्यक एवं महत्वपूर्ण कदम है। 


अमित शाह ने कहा कि एक जमाने में भारतीय उपमहाद्वीप में शारदा पीठ ज्ञान का केंद्र था। शास्त्रों और आध्यात्मिक ज्ञान की तलाश में देशभर के विद्वान यहां आते थे। शारदा लिपि कश्मीर की मूल लिपि है, जिसका नाम भी मां के नाम पर रखा गया है। ये महाशक्ति पीठों में से एक है। मान्यताओं के अनुसार मां सती का दाहिना हाथ यहां गिरा था।
            
123 चिह्नित स्थानों का व्यवस्थित रूप से जीर्णोद्धार और मरम्मत का काम जारी

शाह ने कहा कि सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन की प्रतिबद्धता के अनुरूप मोदी सरकार ने संस्कृति के पुनरुद्धार सहित जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों में पहल की है। इसके तहत 123 चिह्नित स्थानों का व्यवस्थित रूप से जीर्णोद्धार और मरम्मत का काम चल रहा है, जिनमें कई मंदिर और सूफी स्थान शामिल हैं। 65 करोड़ रुपए की लागत से इसके पहले चरण में 35 स्थानों का पुनरुद्धार किया जा रहा है। 75 धार्मिक और सूफी संतों के स्थानों की पहचान करके 31 मेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।

ये शुरुआत खोई हुई भव्यता को लौटाने में करेगी मदद

गृहमंत्री ने कहा कि आज हुई ये शुरुआत इस स्थान की खोई हुई भव्यता को वापस लाने में मदद करेगी। ये स्थान मां शारदा की उपासना और उनकी प्रेरणा से मिली चेतना की जागृति का युगों-युगों तक भारतवर्ष में केंद्र बना रहेगा। कहा कि यहां हर जिले में 20 सांस्कृतिक उत्सव भी आयोजित किए गए हैं, जिनसे हमारी पुरानी विरासत को पुनर्जीवित करने में बहुत मदद मिलेगी। 

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जिस शिद्दत से प्रधानमंत्री मोदी की सारी फ्लैगशिप योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम किया है वो प्रशंसनीय है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एलजी ने जम्मू-कश्मीर में औद्योगिक निवेश लाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।

शारदा मंदिर खुलना अच्छा कदम, आगे भी हों ऐसा प्रयास : महबूबा मुफ्ती

नियंत्रण रेखा से सटे टीटवाल इलाके में बुधवार को नवनिर्मित शारदा मंदिर का उद्घाटन अच्छा कदम है। लेकिन इसे तीर्थ तक ही नहीं सीमित करना चाहिए। मुजफ्फराबाद और रावलकोट के बीच बंद हुए व्यापार को भी फिर से शुरू करना चाहिए। यह मांग पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती प्रेसवार्ता में उठाई है।

उन्होंने कहा कि चीजों को शामिल करने, सामंजस्य स्थापित करने और हल करने की आवश्यकता है। कश्मीरी पंडित समुदाय के लोग काफी समय से इस शारदा माता मंदिर को खोलना चाहते थे। घाटी में आए दिन छापों की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि एक तरफ चौकसी है वहीं, लोग हजारों करोड़ रुपए लेकर भाग गए हैं। दूसरी ओर प्रदेश के छोटे कारोबारियों, ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है। आतंकियों के परिजनों और रिश्तेदार ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है। इसलिए सरकार से अपील है कि ऐसे लोगों से अन्याय न करें।


 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed