लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   high alert in jammu and kathua after pathankot grenade attack

सुरक्षा घेरा मजबूत: पठानकोट ग्रेनेड हमले के बाद जम्मू-कठुआ में हाई अलर्ट, सैन्य और सीआरपीएफ कैंप की सुरक्षा कड़ी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: Vikas Kumar Updated Tue, 23 Nov 2021 12:12 AM IST
सार

जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने वाले वाहनों को पुलिस खंगाल रही है। लखनपुर और कठुआ से सटे सैन्य क्षेत्रों और पुलिस स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है। 

सुरक्षा बल सतर्क
सुरक्षा बल सतर्क - फोटो : amar ujala

विस्तार

पठानकोट में सैन्य कैंप के बाहर हुए ग्रेनेड हमले के बाद कठुआ से लेकर जम्मू तक हाई अलर्ट जारी किया गया है। लखनपुर से लेकर जम्मू तक हाइवे किनारे सभी सैन्य और सुरक्षा कैंप के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। साथ ही पंजाब से जम्मू आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। सोमवार देर रात तक पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों और यात्रियों के सामान को खंगाला। 



जम्मू के रघुनाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, सैन्य कैंपों, एयरफोर्स स्टेशन आदि पर भी सुरक्षा मजबूत कर दी गई है। पुलिस को यहां हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, सेना और सीआरपीएफ को भी अपने कैंपों के बाहर और भीतर सुरक्षा तंत्र मजबूत करने के लिए कहा गया है। खासकर कुंजवानी, पुरमंडल मोड़ से जम्मू प्रवेश करने वालों की तलाशी के लिए विशेष रूप से अभियान चलाया गया है। 


पुलिस की क्यूआरटी टीमें जगह-जगह तैनात की गई हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त हैं। सभी नाकों और हाईवे पर गश्त करने के लिए कहा गया है। साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों और सीमावर्ती इलाकों से जम्मू आने वाले रास्तों पर भी विशेष जांच करने के लिए पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। - चंदन कोहली, एसएसपी, जम्मू

लखनपुर समेत पंजाब से सटी सरहदों पर नाकेबंदी
ग्रेनेड हमले के बाद कठुआ पुलिस ने सभी अंतरराज्यीय रूट पर सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है। खासकर जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर लखनपुर के रास्ते प्रदेश में दाखिल होने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। लखनपुर समेत पंजाब से सटी सरहदों पर नाकेबंदी कर दी गई है। 

लखनपुर और कठुआ से सटे सैन्य क्षेत्रों और पुलिस स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है। जिले में सुरक्षा संस्थानों पर हमलों का पुराना इतिहास रहा है, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती हैं। जम्मू-पठानकोट एनएच पर रात की गश्त के साथ ही भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से हाईवे को जोड़ने वाले लिंक मार्ग पर भी सुरक्षा घेरे को और मजबूत कर दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;