करीब 15 दिनों में शुरू होनी थी फसल की कटाई
संवाद न्यूज एजेंसी
अरनिया। क्षेत्र में लगातार बारिश से गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। शनिवार को सुबह से ही तेज हवाएं चलती रहीं, जिससे बड़े पैमाने पर गेहूं की फसल खेतों में गिर गई। इससे किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना है।
बिन मौसम बरसात के चलते किसान इस बार भी फसल की पैदावार को लेकर चिंतित हैं। तकरीबन 20 दिन पहले हुई बारिश से गेहूं की फसल लेट गई थी। उसके बाद मौसम अनुकूल होने से वह वापस खड़ी हो गई थी। परंतु, अब फिर से बारिश होने के साथ तेज हवाएं चलने से गेहूं की फसल गिर गई है। बारिश की दोहरी मार के चलते गेहूं की पैदावार में कमी आना लगभग तय है। अरनिया क्षेत्र में तकरीबन 15 दिन बाद गेहूं की कटाई होनी थी, जिसके लिए निरंतर धूप का होना आवश्यक था। लेकिन, अब कटाई से पहले बारिश का होना चिंता का विषय बना हुआ है।
दूसरी ओर शनिवार को सुबह तेज हवाएं चलने से धूप और बादलों की आंख मिचौली चलती रही। शाम को बूंदाबांदी हुई और घने बादल छाए गए। ऐसे में अगर तेज बारिश या ओलावृष्टि हुई तो किसानों को बड़ा नुकसान हो सकता है। गौरतलब है कि तेज हवा के साथ बारिश से गेहूं का पौधा हिल जाता है और जमीन पर गिर जाता है। इससे बाली में रस कम होता है और गेहूं का दाना कमजोर होता है। दो साल पहले भी भारी ओलावृष्टि के कारण धान की फसल 90% तक बर्बाद हो गई थी।