नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हाफ मैराथन का किया आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। जिला प्रशासन ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को हाफ मैराथन का आयोजन किया। इसे उपायुक्त अनुराधा गुप्ता ने झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ जिला मुख्यालय से शुरू होकर चीची माता मार्ग, मानसर मोड से इंडोर स्टेडियम सांबा पहुंची। जिला प्रशासन ने नशीले पदार्थों से दूर रहने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। इसमें आई से नो टू ड्रग्स के माध्यम से नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ अभियान में भाग लेने का कहा गया।
हाफ मैराथन में विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन ने हाफ मैराथन और संगीत कार्यक्रम जैसे जागरूकता कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की। लोगों, खासकर युवाओं के दिमाग से नशे को मिटाने के लिए जिले भर से नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि जीवन में नशा ही करना है तो खेल व संगीत से करें। ऐसा कार्य करें जो समाज को कुछ दे। जब जीवन में संगीत और खेल से प्रेम करते हैं तो नशा जैसी बीमारियां नहीं आएंगी। हाफ मैराथन में 300 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया। मौके पर एसएसपी बेनाम तोश, एडीडीसी राजिंदर सिंह, एडीसी राकेश दुबे, अतिरिक्त एसपी सुरिंदर चौधरी, आदि मौजूद रहे।