लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   First worship of Baba Amarnath on June 3, LG asked to complete all preparations soon

Amarnath Yatra 2023: बाबा अमरनाथ का प्रथम पूजन तीन जून को, एलजी ने सभी तैयारियां जल्द पूरी करने को कहा

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: विमल शर्मा Updated Sat, 01 Apr 2023 01:17 AM IST
सार

राजभवन में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड की 44वीं बैठक में यात्रा की तैयारियों तथा तिथियों पर विचार किया गया। उप राज्यपाल ने यात्रा शुरू होने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर लेने की हिदायत दी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

First worship of Baba Amarnath on June 3, LG asked to complete all preparations soon
अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक - फोटो : संवाद

विस्तार

श्री अमरनाथ यात्रा के लिए प्रथम पूजन तीन जून को होगा। इसके साथ ही यात्रा तिथि का ऐलान जल्द होगा। यात्रा 27 जून या एक जुलाई से शुरू करने पर विचार चल रहा है। यदि यात्रा 27 जून से शुरू हुई तो इस बार 65 दिन और एक जुलाई से शुरू हुई तो 61 दिन की होगी।



20 और 26 जून की तीथि पर भी विचार किया गया। शुक्रवार को राजभवन में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड की 44वीं बैठक में यात्रा की तैयारियों तथा तिथियों पर विचार किया गया।


उप राज्यपाल ने यात्रा शुरू होने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर लेने की हिदायत दी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सूत्रों ने बताया कि बैठक में पहलगाम में भी नंदी को स्थापित करने पर विचार किया गया।

यह तय किया गया कि यहां भी नंदी को स्थापित किया जा सकता है, लेकिन भगवान शंकर का मुंह जिस ओर होता है वहीं उनकी सवारी भी होनी चाहिए। इसलिए अमरनाथ गुफा के पास नंदी की स्थापना रहनी ही चाहिए। यह भी तय किया गया कि इस बार फ्लड जोन के पास किसी भी प्रकार का टेंट या लंगर किसी भी सूरत में नहीं लगेगा।

बैठक में यह भी तय किया गया कि पहलगाम तथा बालटाल में स्थायी यात्री निवास के लिए जमीन चिह्नित की जाए ताकि बार बार टेंट लगाने की समस्या का हल हो सके। बैठक में उप राज्यपाल ने हिदायत दी कि श्री अमरनाथ यात्रा 2023 को सुचारू और परेशानी मुक्त बनाने के लिए समय से पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण किया जाए।

यात्रा ट्रैक के रखरखाव, बहाली व विकास कार्यों के लिए सभी उचित कदम उठाए जाएं और यात्रा के संचालन के लिए संबंधित एजेंसियां व विभाग समन्वय बना कर कार्य करें। इस दौरान उन्होंने यात्रा संबंधी तैयारियों की जानकारी ली।
विज्ञापन

वहीं, बोर्ड सदस्यों के साथ अमरनाथ यात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार के लिए सुझाव साझा किए।  यात्रा संबंधी भविष्य की परियोजनाओं पर चर्चा की गई। 

यात्रा ट्रैक के रखरखाव व बहाली की ली जानकारी

मुख्य अभियंता बीआरओ ने यात्रा ट्रैक के रखरखाव, बहाली और विकास कार्यों के बारे में प्रगति पर बैठक की जानकारी दी। उप राज्यपाल ने जोर दिया कि सभी तैयारियों को तय समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने यात्री निवासों की क्षमता को मजबूत बनाने को कहा, ताकि आपात परिस्थितियों या खराब मौसम के दौरान एक साथ हजारों यात्रियों को ठहराया जा सकेगा।

बैठक में बोर्ड सदस्यों में अवधेशानंद गिरि महाराज, डीसी रैना, कैलाश मेहरा साधु, केएन राय, पीतांबर पाल गुप्ता समेत मुख्य सचिव डाॅ. अरुण कुमार मेहता, अतिरिक्त मुख्य सचिव राज कुमार गोयल आदि मौजूद रहे।

सीईओ ने तैयारियों का खाका किया प्रस्तुत

एलजी के प्रधान सचिव व बोर्ड के सीईओ डाॅ. मंदीप के. भंडारी ने अमरनाथ यात्रा के पहलुओं से अवगत करवाया। इसमें यात्रा के लिए पंजीकरण, हेलिकॉप्टर सेवाओं का प्रावधान, सेवा प्रदाता, यात्रा शिविर, लंगर, एनजीओ सेवाएं, यात्रियों/सेवा प्रदाताओं के लिए बीमा कवर आदि शामिल है। उन्होंने पिछली बोर्ड बैठकों में लिए गए निर्णयों पर हुए कार्य की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed