जम्मू। बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए 29 नवंबर को दूसरी काउंसलिंग होगी। इसमें सामान्य वर्ग के सभी अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनका रैंक एक से 1106 तक है। इस संबंध में व्यावसायिक बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना में बताया गया है कि 19 और 20 नवंबर को पहली काउंसलिंग करवाई गई थी। जम्मू-कश्मीर के कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों में नर्सिंग की 162 सीटें अभी भी खाली हैं। इसी को देखते हुए दोबारा काउंसलिंग करवाने का बोर्ड ने फैसला लिया है। योग्य अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि को सुबह साढ़े आठ से 10 बजे तक काउंसलिंग में शामिल होना होगा। इसके लिए 12वीं की अंक तालिका और डोमिसाइल प्रमाणपत्र अनिवार्य किया गया है।
जम्मू-कश्मीर पैरामेडिकल काउंसिल श्रीनगर के अध्यक्ष ने कहा, जिन अभ्यर्थियों ने 12वीं पास या आईएनसी के निर्देश अनुसार जीएनएम कोर्स किया है, वे बीएससी नर्सिंग में प्रवेश लेने के पात्र हैं। जिन अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नहीं है, वे काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे। वहीं, जिन अभ्यर्थियों को पहली काउंसलिंग में कॉलेज आवंटित हुए थे, अगर वे किसी कारण से प्रवेश नहीं ले पाए हैं, तो इस काउंसलिंग में शामिल होने के पात्र नहीं हैं। हालांकि जो अभ्यर्थी पहली काउंसलिंग में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें सीट नहीं मिली या गैरहाजिर रहे वे दूसरी काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे।