लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Differences between leaders of Gupkar coalition parties increased

Jammu: गुपकार गठबंधन में फूट के आसार, महबूबा की अलग राह और राग, बैठकों में शामिल नहीं हुईं मुफ्ती

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: आकाश दुबे Updated Sat, 18 Mar 2023 04:22 AM IST
सार

महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि पीडीपी व उनके लिए विस चुनाव कोई प्राथमिकता नहीं है। मुफ्ती जम्मू में होने के बावजूद जम्मू और नई दिल्ली में डॉ. फारूक की ओर से बुलाई गई बैठकों के अलावा चुनाव आयोग से विपक्षी दलों की मुलाकात में भी साथ नहीं रहीं।

जम्मू में महबूबा मुफ्ती
जम्मू में महबूबा मुफ्ती - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गुपकार गठबंधन के दलों के नेताओं में वैचारिक मतभेद बढ़ गए हैं। गुपकार की अहम घटक पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती गठबंधन से अलग विचार और राह पर निकल पड़ी हैं। ऐसे में आगामी दिनों में गुपकार गठबंधन में दरार पड़ने की आशंका भी पैदा हो गई है



सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव को एकजुट होकर लड़ने पर आम राय न बनना इस गठबंधन में फूट की वजह बन रहा है। ऐसे में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पार्टी का अस्तित्व बनाए रखने के लिए सियासी जमीन को मजबूत करने की दिशा में अलग राह पकड़ ली है। गुपकार गठबंधन के नेता डॉ. फारूक अब्दुल्ला जहां जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव के लिए नई दिल्ली तक विभिन्न पार्टियों को एकजुट कर माहौल बनाने में जुटे हैं।

वहीं, महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि पीडीपी व उनके लिए विस चुनाव कोई प्राथमिकता नहीं है। मुफ्ती जम्मू में होने के बावजूद जम्मू और नई दिल्ली में डॉ. फारूक की ओर से बुलाई गई बैठकों के अलावा चुनाव आयोग से विपक्षी दलों की मुलाकात में भी साथ नहीं रहीं। जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को पार्टी की मुख्य प्राथमिकता बताया है। हालांकि उन्होंने पीडीपी के महासचिव अमरीक सिंह रीन को इन बैठकों में पार्टी के प्रतिनिधि के तौर पर भेजा था। 

गुपकार में शामिल पार्टी नेता अपने मुद्दों पर एकजुट: नेकां
नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के कश्मीर के संभागीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी का कहना है कि गुपकार में शामिल पार्टी नेता अपने मुद्दों पर एक साथ हैं। गुपकार और सर्वदलीय बैठकों में पीडीपी के प्रतिनिधि शामिल होते रहे हैं। पिछले लंबे समय से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का इंतजार है। पूरा विपक्ष इस मुद्दे को प्रमुखता से उठा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;