संवाद न्यूज एजेंसी
जम्मू। सिविक एक्शन प्रोग्राम 2022-23 के तहत रेंज पुलिस मुख्यालय जम्मू द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में सोमवार को दो सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जम्मू विवि के क्रिकेट ग्राउंड में पहला सेमीफाइनल मुकाबला गेम चेंजर्स क्रिकेट क्लब और चंदवान क्रिकेट क्लब कठुआ के बाच खेला गया। गेम चेंजर्स क्रिकेट क्लब ने यह मुकाबला 7 विकट से जीता। अंकुश शर्मा ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 54 गेंदों में 65 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वही, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बिलावर क्रिकेट क्लब और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब अखनूर के बीच खेला गया। बिलावर क्रिकेट क्लब ने यह मुकाबला 18 रन से जीत कर फाइनल में जगह बनाई। सुनील कुमार ने 18 रन बनाने के साथ तीन महत्वपूर्ण विकेट भी लिए। सुनील को उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। डीआईजी जेएसके रेंज शक्ति कुमार पाठक, आईपीएस, स्टाफ ऑफिसर डीआईजी जम्मू राजिंदर सिंह कटोच एसएसपी, डीएसपी आरपीएचक्यू रमन कुमार, डीएसपी जतिंदर सिंह साम्ब्याल और इंस्पेक्टर अंजू पंडिता ने उप विजेता, विजेता टीम को नकद पुरस्कार और मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को क्रिकेट बाल व प्रमाण पत्र वितरित किए। यह टूर्नामेंट डीआईजी जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज शक्ति कुमार पाठक के मार्गदर्शन व आईपीएस, स्टाफ ऑफिसर डीआईजी जम्मू राजिंदर सिंह कटोच, एसएसपी की देखरेख में संपन्न हुआ। टूर्नामेंट को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए रेंज पुलिस मुख्यालय टीम के सदस्य उपस्थित रहे। मंगलवार को फाइनल मुकाबला गेम चेंजर्स क्रिकेट क्लब और बिलावर क्रिकेट क्लब के बीच जम्मू विश्वविद्यालय क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।