{"_id":"63810a86275ce60c575bab79","slug":"conspiracy-to-blow-up-passenger-bus-with-ied-in-ramban-driver-operator-in-custody","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जम्मू कश्मीर: रामबन में यात्री बस को आईईडी से उड़ाने की साजिश नाकाम, हिरासत में चालक-परिचालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू कश्मीर: रामबन में यात्री बस को आईईडी से उड़ाने की साजिश नाकाम, हिरासत में चालक-परिचालक
अमर उजाला नेटवर्क, रामबन
Published by: विमल शर्मा
Updated Sat, 26 Nov 2022 08:39 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रामबन एसएसपी मोहिता शर्मा के अनुसार, हाईवे पर पुलिस, सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शुक्रवार को नाशरी सुरंग के इलाके में नाका लगाया था। सुरक्षा बलों ने मेटाडोर की तलाशी लेनी शुरू की तो उन्हें एक सीट के नीचे संदिग्ध बैग नजर आया।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी नाके के पास शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबलों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइज (आईईडी) लगाकर यात्री बस उड़ाने की एक आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। नाके पर सुरक्षाबलों ने यात्री बस से तलाशी के दौरान एक लावारिस बैग में छिपाकर रखा गया विस्फोटक बरामद किया।
हालांकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि यह विस्फोटक कहां और किसने रखा था। सुरक्षाबल मामले की जांच कर रहे हैं। इस आईईडी को बाद में बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। फिलहाल मेटाडोर के चालक व परिचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
रामबन एसएसपी मोहिता शर्मा के अनुसार, हाईवे पर पुलिस, सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शुक्रवार को नाशरी सुरंग के इलाके में नाका लगाया था। दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे रामबन से बटोत जा रही यात्री बस (जेके06-0858) को नाके पर रोका गया।
सुरक्षा बलों ने मेटाडोर की तलाशी लेनी शुरू की तो उन्हें एक सीट के नीचे संदिग्ध बैग नजर आया। बस सवार यात्रियों से जब इस बारे में पूछा गया तो किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली। बैग की तलाशी लेने पर उसमें संदिग्ध वस्तु नजर आई।
इसके बाद सुरक्षाबलों ने बस को रोक कर सेना, पुलिस व सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इस दौरान सभी यात्रियों, चालक व सहचालक को उतारकर एक-एक से पूछताछ की गई। मेटाडोर को राजमार्ग के किनारे एक सुनसान जगह पर ले जाया गया।
बम निरोधक दस्ते को बुला लिया गया। बम निरोधक दस्ते ने बैग की तलाशी ली तो उसमें आईईडी मिली। सेना और पुलिस के बम निरोधक दस्ते की टीमों द्वारा नाशरी नाला में एक सुनसान जगह पर निष्क्त्रिस्य कर दिया गया।
विज्ञापन
वाहन चालकों के सतर्क रहने की सलाह
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने बस व ट्रक चालकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अपने वाहनों को हमेशा चेक करते रहें। हम ट्रक चालकों, टैक्सी चालकों से खतरे को समझने की लगातार अपील कर रहे हैं।
सुरक्षाबलों की सतर्कता से यात्री वाहन में आईईडी बरामद कर एक बड़ी वारदात को टाल दिया गया। फिलहाल यात्रियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। जबकि चालक व परिचालक से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। -मोहिता शर्मा, एसएसपी, रामबन
कुलगाम पुलिस ने दो आईईडी को किया निष्क्रिय
कुलगाम पुलिस ने जिले के फ्रिसल इलाके में आतंकवादियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी का पता लगाकर उन्हें निष्क्रिय किया है। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस द्वारा पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला जा रहा है।
J&K | Major tragedy averted by detecting & subsequently diffusing two IEDs planted by terrorists in Frisal area of the district, say Kulgam Police. Search operation underway. pic.twitter.com/L8Ohd30Ss8
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।