विस्तार
चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू के चुनाव के लिए वीरवार को नामांकन के आखिरी दिन 15 उम्मीदवारों ने तीस सेट में नामांकन भरे। इस बार प्रधान पद के लिए दोनों पूर्व प्रधान मैदान में हैं। चैंबर चुनाव के छह पदों के लिए पुरानी टीम के एक पदाधिकारी को छोड़कर पांच सदस्यों ने नामांकन भरा है। हालांकि 8 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकता है, जिसके बाद 10 अप्रैल को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होने पर ही स्थिति साफ होगी।
प्रधान पद के लिए पुरानी टीम के प्रधान अरुण गुप्ता (3 सेट) और पूर्व प्रधान राकेश गुप्ता (2 सेट) ने नामांकन भरा है। इस पद के लिए फिलहाल दो ही लोगों के मैदान में रहने से सीधी टक्कर रहेगी। इसी तरह वरिष्ठ उपप्रधान के लिए पुरानी टीम से अनिल गुप्ता (3 सेट), राजेंद्र गुप्ता (1 सेट) और रघुनाथ बाजार बिजनेस एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सुरेंद्र महाजन (2 सेट) ने नामांकन भरा है। कनिष्ठ उपप्रधान के लिए पुरानी टीम से राजीव गुप्ता (2 सेट) और आशु गुप्ता (2 सेट) ने नामांकन भरा है।
महासचिव पद के लिए पुरानी टीम से गौरव गुप्ता इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। इस पद के लिए मनीश गुप्ता (3 सेट) , दीपक अग्रवाल (1 सेट) पूर्व कोषाध्यक्ष व पूर्व सचिव और अजय लंगर (1 सेट) बाड़ी ब्राह्मणा इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारी ने नामांकन भरा है। सचिव पद के लिए पुरानी टीम से राजेश गुप्ता (2 सेट) के अलावा राज गुप्ता (2 सेट) और मुकेश गुप्ता (3 सेट) ने नामांकन भरा है।
कोषाध्यक्ष पद के लिए पुरानी टीम से राजेश गुप्ता (2 सेट) और मानिक गुप्ता (1 सेट) ने नामांकन भरा है। चुनाव प्रधान शिव प्रताप गुप्ता, विजय गुप्ता, मनमोहन सिंह, कुलभूषण गुप्ता और अनिल गुप्ता की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया गया। शेड्यूल के मुताबिक नामांकन पत्रों की 3 अप्रैल को शाम चार बजे तक जांच की जाएगी। 24 मार्च शाम पांच बजे तक योग्य मतदाताओं की सूची जारी की जाएगी। 23 अप्रैल को मतदान होना है।