लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Breast cancer increasing in women in Jammu cases coming up in screening of non communicable diseases

Breast Cancer: जम्मू में महिलाओं में बढ़ रहा स्तन कैंसर, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग में सामने आ रहे केस

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Thu, 23 Mar 2023 02:04 PM IST
सार

जीएमसी जम्मू के कैंसर विभाग के एचओडी डा. आशुतोष गुप्ता ने बताया कि जम्मू जिले में महिलाओं में स्तन कैंसर मामलों में वृद्धि हुई है। पहले बच्चेदानी के मुंह के कैंसर के अधिक मामले मिले थे, लेकिन अब इसमें बदलाव आया है।

Breast cancer increasing in women in Jammu cases coming up in screening of non communicable diseases
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

विस्तार

पिछले कुछ सालों में जम्मू संभाग में महिलाओं के कैंसर के ट्रेंड में बदलाव आया है। कुछ साल पहले तक महिलाएं ज्यादातर बच्चादानी के मुंह (सर्विक्स) कैंसर से पीड़ित होती थी। लेकिन अब जागरूकता और साफ सफाई बढ़ने से इस कैंसर के बजाय महिलाएं स्तन कैंसर से अधिक पीड़ित हो रही हैं। स्तन कैंसर में संभाग के जिलों में जिला जम्मू सबसे ऊपर है। इसके मुख्यकारणों में शहरीकरण में बढ़ोतरी के साथ महिलाओं का स्तन स्वास्थ्य को लेकर गंभीर न होना है। संभाग के कुल स्तन कैंसर मामलों में जिला जम्मू से 35 से 40 प्रतिशत मामले मिल रहे हैं। संभाग में हो रही गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग में ऐसे तथ्य सामने आए हैं।



जीएमसी जम्मू के कैंसर विभाग के एचओडी डा. आशुतोष गुप्ता ने बताया कि जम्मू जिले में महिलाओं में स्तन कैंसर मामलों में वृद्धि हुई है। पहले बच्चेदानी के मुंह के कैंसर के अधिक मामले मिले थे, लेकिन अब इसमें बदलाव आया है। इसके प्रमुख कारणों में बदलती जीवनशैली में महिलाओं में बच्चे कम होना, गर्भधारण कम होना, शादी देरी से होना, बच्चे को डेढ़ से दो साल के बजाय 4-5 माह ही स्तनपान करवाना, फिगर दिखाने के चक्कर में स्तनपान न करवाना, नौकरी का तनाव आदि है। 


स्तन कैंसर की सामान्य तौर पर एक गांठ से शुरूआत होती है। इनमें अधिकांश मामलों में शुरू में गांठ में दर्द नहीं होता है, लेकिन इसे नजरअंदाज करना आगे जाकर खतरनाक हो सकता है। स्तन कैंसर (ब्रेस्ट कैंसर) एक ऐसी बीमारी है जिसमें स्तन की कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं। स्तन कैंसर का प्रकार इस पर निर्भर करता है कि स्तन में कौन सी कोशिकाएं कैंसर में बदल गई हैं। 

स्तन कैंसर की कोशिकाएं आमतौर पर एक ट्यूमर बनाती हैं, जिसे गांठ के रूप में महसूस किया जा सकता है। स्तन कैंसर पूरी तरह से महिलाओं में होता है, लेकिन पुरुषों में भी इसकी आशंका रहती है। स्तन कैंसर रक्त वाहिकाओं और लिम्फ वेसेल्स के माध्यम से स्तन के बाहर फैल सकता है। जब स्तन कैंसर शरीर के अन्य भागों में फैलता है तो इसे मेटास्टेसिस कहा जाता है। स्तन कैंसर के मामले देर से पता चलने पर मृत्यु दर बढ़ रही है।

क्या है लक्षण

- स्तन या अंडरआर्म (बगल) में नई गांठ
- स्तन के हिस्से का मोटा होना या सूजन आना
- स्तन की त्वचा में जलन या डिंपल होना
- निप्पल क्षेत्र या स्तन में लाली आना
- निप्पल में खिंचाव या दर्द होना
- रक्त सहित स्तन के दूध के अलावा अन्य निप्पल डिस्चार्ज
- स्तन के आकार में कोई परिवर्तन होना
- स्तन के किसी भी क्षेत्र में कोई दर्द होना
- पारिवारिक इतिहास, समय से पहले पहला मासिक धर्म
- गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करना

कैसे कर सकते हैं बचाव 

- 30-35 साल की उम्र की महिलाओं को अपने वजन को संतुलित रखना चाहिए
- महिलाओं को शराब का सेवन नहीं करना चाहिए
- नियमित रूप से व्यायाम करें, स्वस्थ वजन रखेस्तन में किसी तरह की गांठ बनने पर तुरंत डाक्टर को दिखाएं

वर्ष स्तन कैंसर सर्विक्स (जम्मू संभाग)

  • 2017 142             174
  • 2018  205             146
  • 2019  240             146
  • 2020 152             87
  • 2021 141             96
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed