न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Tue, 12 Nov 2019 12:24 PM IST
जम्मू कश्मीर के आरएसपुरा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
आरएसपुरा निवासी सुमित कुमार पुत्र बिहारी लाल को ताली मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर मृतक के परिवार ने सड़क पर जाम दिया। साथ ही ट्रक ड्राईवर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क यातायात बहाल हो सका। वहीं ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक संबंधित धाराओं में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
जम्मू कश्मीर के आरएसपुरा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
आरएसपुरा निवासी सुमित कुमार पुत्र बिहारी लाल को ताली मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर मृतक के परिवार ने सड़क पर जाम दिया। साथ ही ट्रक ड्राईवर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क यातायात बहाल हो सका। वहीं ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक संबंधित धाराओं में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।