आरएस पुरा। डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील उप्पल के संरक्षण कॉलेज में माई टाउन माई प्राइड के बैनर तले मंगलवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। दूसरी तरफ गर्ल्स बटालियन के सहयोग से सांस्कृतिक और ललित कला (सीएफए) समिति एनसीसी ने विभाजन के पहले के रेलवे स्टेशन तक आरएस पुरा में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया।
सीएफए समिति संयोजक डॉ. अनुराधा व लेफ्टिनेंट श्वेता चौधरी एएनओ एनसीसी गर्ल्स की देखरेख में प्राचार्य ने कैडेटों और छात्रों की हेरिटेज वॉक को रवाना किया। हेरिटेज रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद छात्रों ने आसपास रहने वाले लोगों से बातचीत की और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इस स्थल को साफ रखने की अपील की। इसके बाद छात्राओं ने स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक किया। नाटक को स्थानीय लोगों और मौजूद यात्रियों ने खूब सराहा। एनएसएस यूनिट ने महात्मा गांधी पार्क में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। उन्होंने पार्क के विभिन्न रास्तों की सफाई की और क्षेत्र से प्लास्टिक कचरा भी एकत्र किया। उन्होंने मौजूद लोगों से बातचीत की। उन्हें डिजी लॉकर ऐप के उपयोग और महत्व के बारे में जागरूक किया।
स्वयंसेवकों ने मोबाइल फोन में ऐप इंस्टॉल करने और इसका उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। 40 छात्रों की एक रैली को बाजार क्षेत्र में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। छात्रों ने चार्ट और बैनर लेकर लोगों को एड्स और एचआईवी पॉजिटिव के बारे में जागरूक किया। प्राचार्य प्रो. सुनील उप्पल ने लोगों को बीमारी के तेजी से फैलने के प्रति आगाह किया। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक प्रो. संदीप कुमारी डॉ. स्वंत्रत कौर, प्रो. सुखविंदर कौर आदि भी मौजूद थे।