आरएस पुरा। शिक्षा विभाग के सहयोग से डिग्री कॉलेज में मंगलवार को एड्स जागरूकता पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसके बाद माई कॉलेज माई प्राइड में जागरूकता रैली निकाली गई। जो प्रोफेसर सुनील उप्पल प्राचार्य के संरक्षण में निकाली गई।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. स्वाति के स्वागत भाषण से हुई। संसाधन व्यक्ति प्रोफेसर रेणु शर्मा, सहायक प्रोफेसर, पर्यावरण विज्ञान विभाग थे। उन्होंने विषय के बारे में बात की और समाज में कलंक और भेदभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने एड्स के कारण, लक्षण और रोकथाम के साथ-साथ बीमारी से जुड़े सामाजिक कलंक के बारे में चर्चा की। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील उप्पल ने लोगों को बीमारी के तेजी से फैलने के प्रति आगाह किया। कार्यक्रम के दौरान रेड रिबन क्लब एवं शिक्षा विभाग के सदस्य भी उपस्थित थे। शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रो. संदीप कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन औपचारिक रूप से किया। कॉलेज के छात्रों और स्टाफ के सदस्यों डॉ. सावंतर कौर और प्रो. सुखविंदर कौर द्वारा जागरूकता रैली निकाली। संवाद