लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Amarnath Yatra: Emergency medical center be strengthened from Lakhanpur to Banihal board meeting proposed on M

Amarnath Yatra: लखनपुर से बनिहाल तक मजबूत होंगे आपात चिकित्सा केंद्र, 31 मार्च को बोर्ड की बैठक प्रस्तावित

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Sun, 26 Mar 2023 03:34 PM IST
सार

शिव भक्तों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से प्रवेशद्वार लखनपुर से बनिहाल तक आपात चिकित्सा केंद्रों को मजबूत बनाया जा रहा है। इसके लिए 16 आपात केंद्रों की पहचान की गई है

Amarnath Yatra: Emergency medical center be strengthened from Lakhanpur to Banihal board meeting proposed on M
Amarnath Yatra (File) - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

श्री अमरनाथ यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड की 31 मार्च को बैठक प्रस्तावित है, जिसमें तिथियों की जाएगी है। सामान्य तौर पर अप्रैल के शुरू में देशभर से मान्यता प्राप्त बैंक शाखाओं में शिवभक्तों का अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 



यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से प्रवेशद्वार लखनपुर से बनिहाल तक आपात चिकित्सा केंद्रों को मजबूत बनाया जा रहा है। इसके लिए 16 आपात केंद्रों की पहचान की गई है, जिसमें आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।


स्वास्थ्य विभाग के शेड्यूल में मेडिकल कॉलेज कठुआ, सीएचसी नगरी, एएच घगवाल, डीएच सांबा, ईएच विजयपुर, सीएचसी रामगढ़, गांधीनगर अस्पताल जम्मू, राजीव गांधी अस्पताल गंग्याल, एसडीएच सरवाल, एसडीएच जगती, पीएचसी टिकरी, डीएच उधमपुर, सीएचसी चिनैनी, ईएच बटोत, डीएच रामबन, ईएच बनिहाल में आपात कक्ष स्थापित किए जाएंगे। 

हालांकि इन केंद्रों में पहले से आपात सेवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन यात्रा को ध्यान रखते हुए इन्हें और मजबूत बनाया जा रहा है। इन केंद्रों पर लाइफ कार्डिक मानिटर, डेफिब्राइलेटर, ईसीजी मशीन, सीटी स्कैन, एक्स-रे आदि सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

इन केंद्रों पर पर्याप्त डाॅक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता रहेगी। यात्रा मार्ग पर सौ से अधिक एंबुलेंस सक्रिय रहेंगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल घायलों या मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाया जा सके। इसमें एएलएस और बीएलएस एंबुलेंस शामिल होंगी। इसके अलावा यात्रा मार्ग पर अन्य चिकित्सा केंद्र भी अलर्ट पर रहेंगे।

यात्रा के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। खासतौर पर यात्रा मार्ग पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इसके लिए आपात कक्षों को और मजबूत बनाया जा रहा है। - डॉ. सलीम-उर-रहमान, स्वास्थ्य निदेशक, जम्मू।
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Srinagar : रेल मंत्री वैष्णव का दावा- इस साल के अंत तक घाटी पहुंचेगी रेल, विशेष वंदे भारत ट्रेनें भी चलेंगी
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed