Hindi News
›
Jammu and Kashmir
›
Jammu News
›
Ajay Bhatt said: G20 meeting is proof of change situation in Kashmir, reduction in terrorist incidents
{"_id":"6474e3b3adb8278691097784","slug":"ajay-bhatt-said-g20-meeting-is-proof-of-change-situation-in-kashmir-reduction-in-terrorist-incidents-2023-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"रक्षा राज्यमंत्री बोले: जी20 बैठक कश्मीर के हालात में आई तब्दीली का प्रमाण, आतंकी घटनाओं में 76 फीसदी की कमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रक्षा राज्यमंत्री बोले: जी20 बैठक कश्मीर के हालात में आई तब्दीली का प्रमाण, आतंकी घटनाओं में 76 फीसदी की कमी
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: विमल शर्मा
Updated Tue, 30 May 2023 01:49 AM IST
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा की तरफ से सोमवार को जम्मू में आयोजित परिचर्चा सत्र में अजय भट्ट ने कहा कि जी 20 बैठक में विदेशी प्रतिनिधियों का शानदार स्वागत हुआ। वह भी हालात को देखकर काफी उत्साहित दिखे।
जम्मू में रक्षा राज्य मंत्री का स्वागत करते सैन्य अधिकारी
- फोटो : PTI
रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि कश्मीर में जी20 बैठक का सफलतार्पूक आयोजन हालात में आई तब्दीली का सबूत है। आतंकवादी घटनाओं में 76 फीसदी की कमी आई है। 2014 में जम्मू कश्मीर में 824 आतंकवादी घटनाएं हुईं। 2022 में कम होकर 201 रह गईं।
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा की तरफ से सोमवार को जम्मू में आयोजित परिचर्चा सत्र में अजय भट्ट ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जी 20 बैठक में विदेशी प्रतिनिधियों का शानदार स्वागत हुआ। वह भी हालात को देखकर काफी उत्साहित दिखे।
यहां तक कि विदेशी प्रतिनिधि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जमकर नाचे भी। यह हालात में आए बदलाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त 2019 को संसद में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के दौरान कुछ विपक्षी नेता यह कह रहे थे कि जम्मू कश्मीर में खून की नदी बहेगी।
अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां खून की तो नहीं, लेकिन विकास की नदी जरूर बह रही है। अजय भट्ट ने कहा कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद 890 केंद्रीय कानून जम्मू कश्मीर में लागू किए गए हैं। वहीं, 250 के करीब राज्य कानून हटाए गए हैं।
इससे प्रदेश के लोगों को हर क्षेत्र में देश के अन्य हिस्सों की तरह आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर में 53 प्रधानमंत्री विकास पैकेज की परियोजनाओं पर 58447 करोड़ की राशि खर्च हो रही है। लद्दाख में भी विकास परियोजनाओं पर 21443 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं।
चीन सीमा के करीब ओमलिंगा में विश्व की सबसे ऊंची सड़क बनाई गई है। नौ साल में देश का सम्मान विश्व भर में बढ़ा है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना, सांसद जुगल किशोर शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।