{"_id":"5e4d845e8ebc3ef26131d259","slug":"accident-rspura-news-jmu204265566","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0905\u0928\u093f\u092f\u0902\u0924\u094d\u0930\u093f\u0924 \u0915\u093e\u0930 \u0930\u0947\u0939\u0921\u093c\u0940 \u0938\u0947 \u091f\u0915\u0930\u093e\u0908, \u091a\u093e\u0932\u0915 \u0938\u0939\u093f\u0924 \u0924\u0940\u0928 \u091c\u0916\u094d\u092e\u0940","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
अनियंत्रित कार रेहड़ी से टकराई, चालक सहित तीन जख्मी
दबलैड कस्बे में सड़क किनारे लगी सब्जी की टूटी रेहडी के साथ क्षतिग्रस्त बाईक
- फोटो : RSPURA
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
आरएस पुरा। दबलैड़ कस्बे में तेज रफ्तार ऑल्टो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रेहड़ी और वहां खड़ी बाइक से जा टकराई। यह हादसा मंगलवार देर शाम हुआ। इसमें कार चालक सहित तीन लोग जख्मी हो गए। रेहड़ी और बाइक टूट गई। घायलों में सब्जी बेच रहे मदनलाल और खरीदारी कर रहे वोधराज निवासी व्यासपुर को गंभीर चोटेें आई हैं। इन्हें आरएस पुरा के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जम्मू रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार रेहड़ी और बाइक से टकराने के बाद बिजली के खंभे से जा टकराई। लोगों ने कार चालक को पकड़कर आरएस पुरा पुलिस के हवाले कर दिया, जिसकी पहचान नरेंद्र सिंह निवासी कल्याणा के रूप में हुई है। हालांकि चालक को कम चोटें लगी हैं। पुलिस ने उसका स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाकर हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरएस पुरा। दबलैड़ कस्बे में तेज रफ्तार ऑल्टो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रेहड़ी और वहां खड़ी बाइक से जा टकराई। यह हादसा मंगलवार देर शाम हुआ। इसमें कार चालक सहित तीन लोग जख्मी हो गए। रेहड़ी और बाइक टूट गई। घायलों में सब्जी बेच रहे मदनलाल और खरीदारी कर रहे वोधराज निवासी व्यासपुर को गंभीर चोटेें आई हैं। इन्हें आरएस पुरा के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जम्मू रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार रेहड़ी और बाइक से टकराने के बाद बिजली के खंभे से जा टकराई। लोगों ने कार चालक को पकड़कर आरएस पुरा पुलिस के हवाले कर दिया, जिसकी पहचान नरेंद्र सिंह निवासी कल्याणा के रूप में हुई है। हालांकि चालक को कम चोटें लगी हैं। पुलिस ने उसका स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाकर हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।