{"_id":"27-35714","slug":"Jammu-35714-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0907\u0902\u091c\u0940\u0928\u093f\u092f\u0930 \u0915\u0947 \u0918\u0930 \u0938\u0947 \u0909\u0921\u093c\u093e\u090f \u0915\u0940\u092e\u0924\u0940 \u091c\u0947\u0935\u0930","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
इंजीनियर के घर से उड़ाए कीमती जेवर
Jammu
Published by:
Updated Fri, 12 Jul 2013 05:32 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
दोमाना। स्थानीय थाना के अंतर्गत चोरों ने पलौड़ा पाटा स्थित इंजीनियर के घर सेंध लगाकर कीमती सोने के जेवरात के अलावा अन्य सामान भी ले गए। मिली जानकारी के अनुसार पलौड़ा क्षेत्र में स्थित पीडब्ल्यूडी विभाग में इंजीनियर केके शर्मा के घर चोरों ने वीरवार दिन को सेंध लगाई। नौकरी पर गए दंपति ने दोपहर बाद घर आकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे। केके शर्मा ने इसकी सूचना दोमाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम के सहयोग से सुराग जुटाने की कोशिश की। चोरों ने घर के अंदर से लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। चोरी हुए सामान में सोने के सिक्कों के अलावा सोने का कड़ा, नथ, तीन अंगूठियां, टॉप्स, नकदी के अलावा घर के अंदर पड़ी आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी शामिल है।
दोमाना। स्थानीय थाना के अंतर्गत चोरों ने पलौड़ा पाटा स्थित इंजीनियर के घर सेंध लगाकर कीमती सोने के जेवरात के अलावा अन्य सामान भी ले गए। मिली जानकारी के अनुसार पलौड़ा क्षेत्र में स्थित पीडब्ल्यूडी विभाग में इंजीनियर केके शर्मा के घर चोरों ने वीरवार दिन को सेंध लगाई। नौकरी पर गए दंपति ने दोपहर बाद घर आकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे। केके शर्मा ने इसकी सूचना दोमाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम के सहयोग से सुराग जुटाने की कोशिश की। चोरों ने घर के अंदर से लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। चोरी हुए सामान में सोने के सिक्कों के अलावा सोने का कड़ा, नथ, तीन अंगूठियां, टॉप्स, नकदी के अलावा घर के अंदर पड़ी आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी शामिल है।