{"_id":"27-35640","slug":"Jammu-35640-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0936\u094d\u0930\u0926\u094d\u0927\u093e\u0932\u0941\u0913\u0902 \u0928\u0947 \u0915\u0940 \u0932\u0902\u0917\u0930 \u0914\u0930 \u0938\u094d\u0935\u093e\u0938\u094d\u0925\u094d\u092f \u0938\u0941\u0935\u093f\u0927\u093e \u0915\u0940 \u0924\u093e\u0930\u0940\u092b","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
श्रद्धालुओं ने की लंगर और स्वास्थ्य सुविधा की तारीफ
Jammu
Published by:
Updated Wed, 10 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
जम्मू। यात्रा मार्ग पर लंगर और स्वास्थ्य सुविधा का मिलना भोले नाथ के भक्तों को सुखद अनुभूति दे रहा है। श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान खतरों से भरे लंबे और संकरे रास्तों से गुजरने के बाद बाबा बर्फानी के दर्शन के उत्साह में सारी थकावट काफूर हो जाती है। इंदौर से आए सौरव जायसवाल ने बताया कि वह पहली बार अमरनाथ यात्रा पर आए थे और उनका पहला अनुभव ही काफी आनंदमय और सुकून भरा रहा। नौलखा इंदौर से आए तरुण यादव और संजय बड़याल ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कई जगहों के पर्यटन स्थल घूमे और वहां से लौटने के बाद हमेशा थकावट ही महसूस होती थी लेकिन श्री अमरनाथ की इतनी लंबी यात्रा करने के बाद उन्हें बिलकुल भी थकावट महसूस नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि वह अपने आप में एक अलग ही अनुभूति को महसूस कर रहे हैं और बाबा बर्फानी के दर्शन करने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे कि उनकी वर्षों की मुराद पूरी हो गई हो। इंदौर से आए प्रतीक ने बताया कि वह अपनी यात्रा से काफी खुश हैं। उन्हें जम्मू कश्मीर सरकार की व्यवस्था काफी अच्छी लगी। यात्रा के दौरान लंगर से लेकर स्वास्थ्य सुविधा काफी सराहनीय रही। उन्होंने बताया उन्हें सिर्फ घोड़े पिट्ठू वालों से दिक्कतें हुईं, जो उन्हें जबरदस्ती बैठने के लिए आग्रह कर रहे थे। नौलखा इंदौर से आए विकास और संदीप सुखवाल ने बताया कि उन्हें बाबा बर्फानी के दर्शन करने से काफी खुशी मिली और वह हर साल श्री अमरनाथ की यात्रा पर आते रहेंगे। साथ ही अपने आसपास के लोगों को इस यात्रा को करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि वह पहली बार इस यात्रा पर आए थे और उन्हें यहां का माहौल, लोग और संस्कृति काफी अच्छी लगी।
जम्मू। यात्रा मार्ग पर लंगर और स्वास्थ्य सुविधा का मिलना भोले नाथ के भक्तों को सुखद अनुभूति दे रहा है। श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान खतरों से भरे लंबे और संकरे रास्तों से गुजरने के बाद बाबा बर्फानी के दर्शन के उत्साह में सारी थकावट काफूर हो जाती है। इंदौर से आए सौरव जायसवाल ने बताया कि वह पहली बार अमरनाथ यात्रा पर आए थे और उनका पहला अनुभव ही काफी आनंदमय और सुकून भरा रहा। नौलखा इंदौर से आए तरुण यादव और संजय बड़याल ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कई जगहों के पर्यटन स्थल घूमे और वहां से लौटने के बाद हमेशा थकावट ही महसूस होती थी लेकिन श्री अमरनाथ की इतनी लंबी यात्रा करने के बाद उन्हें बिलकुल भी थकावट महसूस नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि वह अपने आप में एक अलग ही अनुभूति को महसूस कर रहे हैं और बाबा बर्फानी के दर्शन करने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे कि उनकी वर्षों की मुराद पूरी हो गई हो। इंदौर से आए प्रतीक ने बताया कि वह अपनी यात्रा से काफी खुश हैं। उन्हें जम्मू कश्मीर सरकार की व्यवस्था काफी अच्छी लगी। यात्रा के दौरान लंगर से लेकर स्वास्थ्य सुविधा काफी सराहनीय रही। उन्होंने बताया उन्हें सिर्फ घोड़े पिट्ठू वालों से दिक्कतें हुईं, जो उन्हें जबरदस्ती बैठने के लिए आग्रह कर रहे थे। नौलखा इंदौर से आए विकास और संदीप सुखवाल ने बताया कि उन्हें बाबा बर्फानी के दर्शन करने से काफी खुशी मिली और वह हर साल श्री अमरनाथ की यात्रा पर आते रहेंगे। साथ ही अपने आसपास के लोगों को इस यात्रा को करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि वह पहली बार इस यात्रा पर आए थे और उन्हें यहां का माहौल, लोग और संस्कृति काफी अच्छी लगी।