जम्मू। एलेग्जेंडर मेमोरियल स्कूल ग्राउंड पर चल रहे अंतर चर्च क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट मैरी चर्च गांधीनगर और पेंटिकोस्टाल चर्च के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर अगले दौर में प्रवेश किया। विजेता टीमों के खिलाड़ियों ने सामने वालों को आगे आने का कोई मौका नहीं दिया और जीत दर्ज की।
सेंट मेरी चर्च ने बिथल चर्च टीम को 45 रनों से पछाड़कर अगले दौर में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट मेरी के बल्लेबाजों ने 12 ओवर में 127 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से सन्नी ने सर्वाधिक 50 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरे छोर से राजेश ने 42 रन टीम के खाते में जोड़े। बिथल की ओर से लारेंस और सेमसन ने तीन-तीन बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरे बिथल चर्च के बल्लेबाज 82 रनों पर ही लुढ़क गए। राहुल और दीपक ने क्रमश 19 तथा 14 रनों का योगदान दिया। लेकिन अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। सेंट मेरी चर्च की ओर से बाबी और नीतू ने तीन-तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। राजेश ने दो विकेट चटकाए और उसे मैन आफ दा मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मुकाबले में मेंटिकोस्टाल के खिलाड़ियों ने सेंट पीटर कैथोलिक चर्च बी को पछाड़ा। कैथोलिक चर्च ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में छह विकेट पर 110 रनों का स्कोर खड़ा किया। नीलू ने 42 और समीर ने 15 रन जुटाए। पेंटिकोस्टाल चर्च की ओर से सन्नी और आसिफ ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में टीम के बल्लेबाजों ने एक विकेट खोकर 8.30 ओवर में जीत दर्ज कर ली।
जम्मू। एलेग्जेंडर मेमोरियल स्कूल ग्राउंड पर चल रहे अंतर चर्च क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट मैरी चर्च गांधीनगर और पेंटिकोस्टाल चर्च के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर अगले दौर में प्रवेश किया। विजेता टीमों के खिलाड़ियों ने सामने वालों को आगे आने का कोई मौका नहीं दिया और जीत दर्ज की।
सेंट मेरी चर्च ने बिथल चर्च टीम को 45 रनों से पछाड़कर अगले दौर में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट मेरी के बल्लेबाजों ने 12 ओवर में 127 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से सन्नी ने सर्वाधिक 50 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरे छोर से राजेश ने 42 रन टीम के खाते में जोड़े। बिथल की ओर से लारेंस और सेमसन ने तीन-तीन बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरे बिथल चर्च के बल्लेबाज 82 रनों पर ही लुढ़क गए। राहुल और दीपक ने क्रमश 19 तथा 14 रनों का योगदान दिया। लेकिन अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। सेंट मेरी चर्च की ओर से बाबी और नीतू ने तीन-तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। राजेश ने दो विकेट चटकाए और उसे मैन आफ दा मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मुकाबले में मेंटिकोस्टाल के खिलाड़ियों ने सेंट पीटर कैथोलिक चर्च बी को पछाड़ा। कैथोलिक चर्च ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में छह विकेट पर 110 रनों का स्कोर खड़ा किया। नीलू ने 42 और समीर ने 15 रन जुटाए। पेंटिकोस्टाल चर्च की ओर से सन्नी और आसिफ ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में टीम के बल्लेबाजों ने एक विकेट खोकर 8.30 ओवर में जीत दर्ज कर ली।