पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में मनी ट्रांसफर की सुविधा को अपग्रेड करके इंस्टेंट मनी आर्डर योजना शुरू की गई है। अब मनीआर्डर पहुंचने में अधिक समय नहीं लगेगा और पोस्ट आफिस इस सुविधा को अगले साल अपग्रेड करके ई-पोस्ट कारपोरेट सर्विस की घोषणा करेगा।
चीफ पोस्ट मास्टर जनरल जम्मू-कश्मीर जान सेमूयल के अनुसार, देश में इंस्टेंट मनीआर्डर योजना लागू है। इस सेवा को जम्मू-कश्मीर में लांच की गई है। कई साल पहले मनीआर्डर सर्विस थी और उसे पहुंचने में कई दिन लग जाते थे। अब नई स्कीम से कुछ मिनटों में ही मनी ट्रांसफर हो जाएगी। स्कीम वेबसाइट आधारित है। पूरे देश में पोस्ट आफिस से एक हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये मनी ट्रांसफर की जा सकती है। जब मनी जमा कराई जाएगी तो उपभोक्ता को 16 अक्षरों वाला नंबर दिया जाएगा। इस नंबर को रुपये पाने वाले को बताया जाएगा। इस नंबर को चुुनिंदा डाक खाने में बताकर रुपया प्राप्त किया जा सकेगा। रुपये पाने वाले को केवल अपना पहचान पत्र दिखाना होगा।
मनी ट्रांसफर की सुविधा मार्केट में उपलब्ध अन्य किसी भी बैंक या मनी ट्र्रांसफर एजेंसी से सस्ते रेट पर दी जा रही है। एक हजार से दस हजार तक एक सौ रुपये, 10001 से 30 हजार रुपये तक 110 रुपये और 30001 से पचास हजार रुपये तक 120 रुपये चार्ज लिया जाएगा। यह सुविधा फिलहाल 76 पोस्ट आफिस में शुरू की गई है। चीफ पोस्ट मास्टर के अनुसार, लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए कई इलेक्ट्रानिक सेवाओं की भी शुरूआत की जा रही है। ई-पोस्ट कारपोरेट सेवा भी फरवरी में लांच की जा रही है। जिसमें कोई भी व्यक्ति पोस्ट आफिस में ई मेल भेजा सकता है। पोस्ट आफिस बाद में इस ई मेल को दूर दराज के व्यक्ति को पहुंचाने का काम करेगा, जिसके पास इंटरनेट नहीं है। इसके लिए मात्र दस रुपये प्रति कापी ली जाएगी। विदेश मनीआर्डर सेवा भी शुुरू की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि राज्य के पोस्ट आफिस ने पिछले साल 54 फीसदी प्रगति की है।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में मनी ट्रांसफर की सुविधा को अपग्रेड करके इंस्टेंट मनी आर्डर योजना शुरू की गई है। अब मनीआर्डर पहुंचने में अधिक समय नहीं लगेगा और पोस्ट आफिस इस सुविधा को अगले साल अपग्रेड करके ई-पोस्ट कारपोरेट सर्विस की घोषणा करेगा।
चीफ पोस्ट मास्टर जनरल जम्मू-कश्मीर जान सेमूयल के अनुसार, देश में इंस्टेंट मनीआर्डर योजना लागू है। इस सेवा को जम्मू-कश्मीर में लांच की गई है। कई साल पहले मनीआर्डर सर्विस थी और उसे पहुंचने में कई दिन लग जाते थे। अब नई स्कीम से कुछ मिनटों में ही मनी ट्रांसफर हो जाएगी। स्कीम वेबसाइट आधारित है। पूरे देश में पोस्ट आफिस से एक हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये मनी ट्रांसफर की जा सकती है। जब मनी जमा कराई जाएगी तो उपभोक्ता को 16 अक्षरों वाला नंबर दिया जाएगा। इस नंबर को रुपये पाने वाले को बताया जाएगा। इस नंबर को चुुनिंदा डाक खाने में बताकर रुपया प्राप्त किया जा सकेगा। रुपये पाने वाले को केवल अपना पहचान पत्र दिखाना होगा।
मनी ट्रांसफर की सुविधा मार्केट में उपलब्ध अन्य किसी भी बैंक या मनी ट्र्रांसफर एजेंसी से सस्ते रेट पर दी जा रही है। एक हजार से दस हजार तक एक सौ रुपये, 10001 से 30 हजार रुपये तक 110 रुपये और 30001 से पचास हजार रुपये तक 120 रुपये चार्ज लिया जाएगा। यह सुविधा फिलहाल 76 पोस्ट आफिस में शुरू की गई है। चीफ पोस्ट मास्टर के अनुसार, लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए कई इलेक्ट्रानिक सेवाओं की भी शुरूआत की जा रही है। ई-पोस्ट कारपोरेट सेवा भी फरवरी में लांच की जा रही है। जिसमें कोई भी व्यक्ति पोस्ट आफिस में ई मेल भेजा सकता है। पोस्ट आफिस बाद में इस ई मेल को दूर दराज के व्यक्ति को पहुंचाने का काम करेगा, जिसके पास इंटरनेट नहीं है। इसके लिए मात्र दस रुपये प्रति कापी ली जाएगी। विदेश मनीआर्डर सेवा भी शुुरू की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि राज्य के पोस्ट आफिस ने पिछले साल 54 फीसदी प्रगति की है।