पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जम्मू। जेलों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए जैमर लगाए जाने की योजना पर अमल होना शुरू हो गया हैै। गृह विभाग ने जम्मू कोट भलवाल और श्रीनगर सेंट्रल जेल में जैमर लगाने के लिए टेंडर पर आर्डर जारी कर दिया है। जेल विभाग के महानिदेशक नवीन अग्रवाल के अनुसार, जैमर लगाने की कवायद काफी समय से चल रही थी। जेल में हालांकि सुरक्षा पहले से काफी पुख्ता की गई है।
पहले जेल के अंदर से कई मोबाइल जब्त किए गए। इन मोबाइल को बंद करने के लिए जैमर लगाने का फैसला किया गया था। जल्द ही जैमर सप्लाई हो जाएंगे। गौरतलब है कोट भलवाल और श्रीनगर जेल में मोबाइल बरामद किए जाने की कई घटनाएं हुई हैं। वर्ष 2006 में कोट भलवाल में मोबाइल के अलावा कई सामान कैदियों से बरामद किए गए। चोरी छिपे मोबाइल के इस्तेमाल को भी रोेकने के लिए जेलोें में जैमर लगाए जाने का फैसला हुआ। दोनों सेंट्रल जेल के बाद अन्य जेलों मेें भी जैमर लगाए जाने का प्रस्ताव है।
जम्मू। जेलों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए जैमर लगाए जाने की योजना पर अमल होना शुरू हो गया हैै। गृह विभाग ने जम्मू कोट भलवाल और श्रीनगर सेंट्रल जेल में जैमर लगाने के लिए टेंडर पर आर्डर जारी कर दिया है। जेल विभाग के महानिदेशक नवीन अग्रवाल के अनुसार, जैमर लगाने की कवायद काफी समय से चल रही थी। जेल में हालांकि सुरक्षा पहले से काफी पुख्ता की गई है।
पहले जेल के अंदर से कई मोबाइल जब्त किए गए। इन मोबाइल को बंद करने के लिए जैमर लगाने का फैसला किया गया था। जल्द ही जैमर सप्लाई हो जाएंगे। गौरतलब है कोट भलवाल और श्रीनगर जेल में मोबाइल बरामद किए जाने की कई घटनाएं हुई हैं। वर्ष 2006 में कोट भलवाल में मोबाइल के अलावा कई सामान कैदियों से बरामद किए गए। चोरी छिपे मोबाइल के इस्तेमाल को भी रोेकने के लिए जेलोें में जैमर लगाए जाने का फैसला हुआ। दोनों सेंट्रल जेल के बाद अन्य जेलों मेें भी जैमर लगाए जाने का प्रस्ताव है।