पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
d अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। पूर्व आईपीएस अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता डा. किरण बेदी ने जस्टिस वर्मा की सिफारिशों को समर्थन किया है। आर्यन ग्रुप आफ कालेजज चंडीगढ़ की ओर से आयोजित स्कारशिप मेला में स्कालरशिप अवार्ड देने पहुंचीं किरण बेदी का कहना था कि कोई भी व्यक्ति वह चाहे पुलिस का हो या फिर सेना में हो अगर बलात्कार करता है तो उसके खिलाफ कोर्ट मार्शल के तहत नहीं बल्कि सिविल कानून के तहत ट्रायल चलाया जाना चाहिए।
रियासत से आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट को हटाने का सेना द्वारा विरोध किए जाने के पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कुछ भी कहने से उन्होंने इंकार कर दिया। लोकपाल बिल के सवाल पर उनका कहना था कि अगर बजट सत्र के दौरान लोकपाल बिल पास हो जाता है तो देश में नए दौर की शुरूआत होगी। इसके अलावा अन्ना हजारे 30 जनवरी को पटना में रैली निकाल रहे हैं, वह उसमें हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा कि देश में फैल रहे भ्रष्टाचार पर सही तरीके से अंकुश लोकपाल बिल आने से ही लग सकता है।