दोमाना (ब्यूरो)। सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने आरपीसी की धारा 174 में मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को सौंप दिया है। जवान की पहचान चक्रवर्ती ब्रह्मास निवासी डुवरी असाम के रूप में हुई है। मौजूदा समय में वह सीमा सुरक्षा बल की 112 बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। सीमा सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, मृतक जो की पलौड़ा कैंप में ही तैनात था, कैंप में सब्जी लेने गया था कि दुकान पर ही चक्कर खाकर गिर गया। अंदेशा जताया गया कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई होगी। उसे पहले सीमा सुरक्षा बल के अस्पताल में ले जाया गया। उसकी मौत की पुष्टि होने पर उसका जीएमसी में पोस्टमार्टम करवाया गया।