जम्मू। विश्वविद्यालय के मैदान पर खेली जा रही अंतर कालेज क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत सोमवार को एमएएम कालेज और पीजी विभाग (आर्ट्स) के बीच मैच खेला गया। आखिर ओवर तक खिंचे मैच में पीजी विभाग ने चार विकेट से जीत हासिल की।
टास जीत कर एमएएम कालेज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित बीस ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। टीम की ओर से पारस शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पारस शर्मा ने 92 रन का योगदान दिया। इसके अलावा तुषार चिब ने 12, सोहिल सूदन ने 11 और अभिमन्यु ने दस रन बनाए। गेंदबाजी में पीजी की ओर से दिलावर सिंह, सुखविंद्र सिंह और चंद्र किरण ने एक-एक विकेट हासिल किए। टीम को 22 रन अतिरिक्त के रूप में मिले।
जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य पीजी की टीम ने 19.2 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। टीम की ओर से जीत में तकदीर सिंह ने 45 रन और सुनील शर्मा ने 31 रन की पारी खेल कर अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा साजिद मलिक ने 29 और सुखविंद्र ने 15 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में एमएएम की ओर से अभिमन्यु और सज्जाद जियाकत ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। टीम को 18 रन अतिरिक्त के रूप में मिले। मैच में अनिल गुप्ता और विजय डोगरा ने अंपायर जबकि सतपाल ने स्कोरर की भूमिका निभाई।