पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जम्मू। महिला कालेज गांधीनगर ने अंतर कालेज वालीबाल (महिला) प्रतियोगिता जीत ली है। सोमवार को विश्वविद्यालय के मैदान पर खेले गए रोमांचकारी मैच में गांधीनगर कालेज ने जम्मू विश्वविद्यालय के पीजी विभाग को हराया। मुकाबला कितना करीबी होगा इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच पांच सेटों तक चला।
मैच के शुरूआत से ही दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहला सेट बेहद करीबी रहा और उसे पीजी विभाग ने 27-25 से अपने नाम किया, लेकिन दूसरे सेट में महिला कालेज गांधीनगर ने वापसी की और सेट को 25-21 से जीता। तीसरे सेट में पीजी विभाग ने फिर शानदार खेल दिखाया और सेट को 25-23 से जीता। चौथे सेट को महिला कालेज गांधीनगर ने 25-17 से जीत कर स्कोर को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। आखिरी सेट महिला कालेज गांधीनगर ने 17-15 से जीत कर अपने नाम किया। मैच में महिला कालेज गांधीनगर की ओर से भारती देवी और बिंदु वर्मा जबकि पीजी विभाग की ओर से सुमन लता, मनीशा और संगीता ने शानदार खेल दिखाया।
मैच में शशि शर्मा, इम्तियाज और संजीव जम्वाल ने अधिकारियों की भूमिका निभाई। फाइनल मैच में विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. ध्यान सिंह भाऊ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मैच को देखने के लिए विश्वविद्यालय के अलावा कालेजों से काफी संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे।
जम्मू। महिला कालेज गांधीनगर ने अंतर कालेज वालीबाल (महिला) प्रतियोगिता जीत ली है। सोमवार को विश्वविद्यालय के मैदान पर खेले गए रोमांचकारी मैच में गांधीनगर कालेज ने जम्मू विश्वविद्यालय के पीजी विभाग को हराया। मुकाबला कितना करीबी होगा इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच पांच सेटों तक चला।
मैच के शुरूआत से ही दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहला सेट बेहद करीबी रहा और उसे पीजी विभाग ने 27-25 से अपने नाम किया, लेकिन दूसरे सेट में महिला कालेज गांधीनगर ने वापसी की और सेट को 25-21 से जीता। तीसरे सेट में पीजी विभाग ने फिर शानदार खेल दिखाया और सेट को 25-23 से जीता। चौथे सेट को महिला कालेज गांधीनगर ने 25-17 से जीत कर स्कोर को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। आखिरी सेट महिला कालेज गांधीनगर ने 17-15 से जीत कर अपने नाम किया। मैच में महिला कालेज गांधीनगर की ओर से भारती देवी और बिंदु वर्मा जबकि पीजी विभाग की ओर से सुमन लता, मनीशा और संगीता ने शानदार खेल दिखाया।
मैच में शशि शर्मा, इम्तियाज और संजीव जम्वाल ने अधिकारियों की भूमिका निभाई। फाइनल मैच में विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. ध्यान सिंह भाऊ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मैच को देखने के लिए विश्वविद्यालय के अलावा कालेजों से काफी संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे।