{"_id":"27-28454","slug":"Jammu-28454-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u091a\u093e\u0902\u0938 \u092a\u0947 \u0921\u093e\u0902\u0938 \u092e\u0947\u0902 \u092a\u0939\u0941\u0902\u091a\u0940\u0902 \u091c\u0942\u0939\u0940 \u091a\u093e\u0935\u0932\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
चांस पे डांस में पहुंचीं जूही चावला
Jammu
Published by:
Updated Mon, 28 Jan 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
जम्मू (ब्यूरो)। बिग एफएम के चांस पे डांस प्रतियोगिता में जज की भूमिका अभिनेत्री जूही चावला ने निभाई। कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को सत्रह मील होटल में किया गया था। इसमें वरुण शर्मा विजेता, विकास सलारिया और कृतिका उप विजेता रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के साथ जूही ने जमकर डांस भी किया। इस दौरान उन्हाेंने जम्मू के युवाओं के जोश और जज्बे को भी सलाम किया। अभिनेत्री जूही चावला के जीवन में यह पहला अवसर था कि जब वह एक जज की भूमिका में जम्मू पहुंचीं। उनका कहना था कि ऐसे तो जम्मू-कश्मीर में उनका आना-जाना पहले से रहा है। वैष्णो देवी और कश्मीर की यात्रा वह कई दफा कर चुकी हैं, लेकिन जम्मू में आकर स्थानीय युवाआें से रूबरू होने का यह उनका पहला मौका था। चावला ने दोबारा जम्मू आने की इच्छा भी इस मौके पर जाहिर की।
जम्मू (ब्यूरो)। बिग एफएम के चांस पे डांस प्रतियोगिता में जज की भूमिका अभिनेत्री जूही चावला ने निभाई। कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को सत्रह मील होटल में किया गया था। इसमें वरुण शर्मा विजेता, विकास सलारिया और कृतिका उप विजेता रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के साथ जूही ने जमकर डांस भी किया। इस दौरान उन्हाेंने जम्मू के युवाओं के जोश और जज्बे को भी सलाम किया। अभिनेत्री जूही चावला के जीवन में यह पहला अवसर था कि जब वह एक जज की भूमिका में जम्मू पहुंचीं। उनका कहना था कि ऐसे तो जम्मू-कश्मीर में उनका आना-जाना पहले से रहा है। वैष्णो देवी और कश्मीर की यात्रा वह कई दफा कर चुकी हैं, लेकिन जम्मू में आकर स्थानीय युवाआें से रूबरू होने का यह उनका पहला मौका था। चावला ने दोबारा जम्मू आने की इच्छा भी इस मौके पर जाहिर की।