पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जम्मू। गणतंत्र दिवस समारोह में अपने अभिभाषण के दौरान राज्यपाल एनएन वोहरा ने सुरक्षा बलों को उत्तरी पश्चिमी सीमा पर अत्यधिक और लगातार सतर्कता बरतने पर जोर दिया। जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में राज्यपाल एनएन वोहरा ने तिरंगा फहराने के बाद कहा विकास तभी संभव है जब शांति बनी रहेगी।
आतंकी घटनाओं में पिछले दो वर्षों से कमी आई है। जम्मू कश्मीर में समय से विकास नहीं हो पाया है। राज्य में अशांति रही और सीमा पार से भी अशांति फैलाने लगातार कोशिशें की जा रही हैं। अगर सीमा पर अगले कुछ समय तक शांति रही तो इसका असर तरक्की और खुशहाली पर देखने को मिलेगा। उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स के साहस को सैल्यूट करते हुए कहा कि उनके कारण ही राज्य शांति बरकरार है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शांति और विकास का वातावरण तभी संभव हो सकता है जब राज्य के तीनों क्षेत्र जम्मू, लद्दाख और कश्मीर के लोग किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के रास्ते से करें। उन्होंने कहा प्रदर्शन और विवाद से पहले ही मानव और आर्थिक नुकसान हो चुका है और अब शिक्षा भी प्रभावित हुई है।
आर्थिक तरक्की पर संतुुष्टि जताते हुए राज्यपाल ने कहा राज्य के तीनों क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों को एक-दूसरे से जोड़ना होगा। राज्य के सभी हिस्सोें का एक समान विकास हो। राज्य के तीन बड़े प्रोजेक्ट का उल्लेख करते हुए उन्होेंने कहा कि फोर लेन नेशनल हाईवे, मुगल रोड़ के निर्माण और चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट से जम्मू कश्मीर देश के अन्य राज्यों से जुड़ जाएगा। राज्य में स्टेट रोड डेवलपमेेंट कारपोरेशन की स्थापना करके पुल, सड़कें, टनल और अन्य प्रोजेक्ट के निर्माण का फैसला सराहनीय है। शिक्षा क्षेत्र में भी विकास की जरूरत है। प्राइमरी स्तर पर बच्चों को अधिक संख्या भर्ती करने का विशेष अभियान चलाना होगा। बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार को काम करने होंगे। जबकि बिजली की कमी को दूर करने के लिए छह हजार मेगावाट बिजली उत्पादन प्रोजेक्ट को राज्य बिजली विभाग शुरू करेगा। स्वास्थ्य, पर्यटन क्षेत्र में भी और ध्यान देने की जरूरत है।
जम्मू। गणतंत्र दिवस समारोह में अपने अभिभाषण के दौरान राज्यपाल एनएन वोहरा ने सुरक्षा बलों को उत्तरी पश्चिमी सीमा पर अत्यधिक और लगातार सतर्कता बरतने पर जोर दिया। जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में राज्यपाल एनएन वोहरा ने तिरंगा फहराने के बाद कहा विकास तभी संभव है जब शांति बनी रहेगी।
आतंकी घटनाओं में पिछले दो वर्षों से कमी आई है। जम्मू कश्मीर में समय से विकास नहीं हो पाया है। राज्य में अशांति रही और सीमा पार से भी अशांति फैलाने लगातार कोशिशें की जा रही हैं। अगर सीमा पर अगले कुछ समय तक शांति रही तो इसका असर तरक्की और खुशहाली पर देखने को मिलेगा। उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स के साहस को सैल्यूट करते हुए कहा कि उनके कारण ही राज्य शांति बरकरार है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शांति और विकास का वातावरण तभी संभव हो सकता है जब राज्य के तीनों क्षेत्र जम्मू, लद्दाख और कश्मीर के लोग किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के रास्ते से करें। उन्होंने कहा प्रदर्शन और विवाद से पहले ही मानव और आर्थिक नुकसान हो चुका है और अब शिक्षा भी प्रभावित हुई है।
आर्थिक तरक्की पर संतुुष्टि जताते हुए राज्यपाल ने कहा राज्य के तीनों क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों को एक-दूसरे से जोड़ना होगा। राज्य के सभी हिस्सोें का एक समान विकास हो। राज्य के तीन बड़े प्रोजेक्ट का उल्लेख करते हुए उन्होेंने कहा कि फोर लेन नेशनल हाईवे, मुगल रोड़ के निर्माण और चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट से जम्मू कश्मीर देश के अन्य राज्यों से जुड़ जाएगा। राज्य में स्टेट रोड डेवलपमेेंट कारपोरेशन की स्थापना करके पुल, सड़कें, टनल और अन्य प्रोजेक्ट के निर्माण का फैसला सराहनीय है। शिक्षा क्षेत्र में भी विकास की जरूरत है। प्राइमरी स्तर पर बच्चों को अधिक संख्या भर्ती करने का विशेष अभियान चलाना होगा। बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार को काम करने होंगे। जबकि बिजली की कमी को दूर करने के लिए छह हजार मेगावाट बिजली उत्पादन प्रोजेक्ट को राज्य बिजली विभाग शुरू करेगा। स्वास्थ्य, पर्यटन क्षेत्र में भी और ध्यान देने की जरूरत है।