पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जम्मू। शनिवार को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पुलिस ने सुुरक्षा की पूरी तैयारियां कर ली हैं। सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इन क्षेत्रों को खंगाला जा रहा है। होटलों और लाज मेें भी पुलिस तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा कारणों से जनरल बस स्टैंड को खाली कराया गया है। बस स्टैंड मेें केवल राज्य परिवहन निगम की बसें ही खड़ी हैं। जो गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान शहर और आसपास क्षेत्रों में चलेगी। गणतंत्र दिवस समारोह देखने आने वाले लोगों को सरकार ने निगम की बसें मुफ्त मुहैया कराई हैं।
शहर और आसपास क्षेत्र की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस तैनात रहेगी। मुख्य समारोह स्थल एमए स्टेडियम के पास बख्तर बंद गाड़ियों के अलावा शार्प शूटरों को भी तैनात किया गया है। स्टेडियम के आसपास चौक पर शार्प शूटर भी संदिग्ध गतिविधियों पर पहले से ही पैनी नजर रख रहे हैं। आतंकी वारदात के अलावा गणतंत्र दिवस पर घुसपैठ की आशंकाएं भी जताई जा रही हैं। एलओसी और आईबी पर भारतीय सेना और बीएसएफ के जवानों को मुस्तैद रखा गया है। बारिश में भी जवानों को गश्त जारी रखने के आदेश दिए गए हैं। जवानोें की छुट़्िटयां पहले से ही रद कर दी गई हैं। सीमा पर मौजूद सभी पुलिस चौकियों और थानों को नाके बढ़ाने के आदेश दिए हैं। घुसपैठ की आशंका के कारण पुलिस को भी सतर्क किया गया है।
जम्मू। शनिवार को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पुलिस ने सुुरक्षा की पूरी तैयारियां कर ली हैं। सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इन क्षेत्रों को खंगाला जा रहा है। होटलों और लाज मेें भी पुलिस तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा कारणों से जनरल बस स्टैंड को खाली कराया गया है। बस स्टैंड मेें केवल राज्य परिवहन निगम की बसें ही खड़ी हैं। जो गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान शहर और आसपास क्षेत्रों में चलेगी। गणतंत्र दिवस समारोह देखने आने वाले लोगों को सरकार ने निगम की बसें मुफ्त मुहैया कराई हैं।
शहर और आसपास क्षेत्र की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस तैनात रहेगी। मुख्य समारोह स्थल एमए स्टेडियम के पास बख्तर बंद गाड़ियों के अलावा शार्प शूटरों को भी तैनात किया गया है। स्टेडियम के आसपास चौक पर शार्प शूटर भी संदिग्ध गतिविधियों पर पहले से ही पैनी नजर रख रहे हैं। आतंकी वारदात के अलावा गणतंत्र दिवस पर घुसपैठ की आशंकाएं भी जताई जा रही हैं। एलओसी और आईबी पर भारतीय सेना और बीएसएफ के जवानों को मुस्तैद रखा गया है। बारिश में भी जवानों को गश्त जारी रखने के आदेश दिए गए हैं। जवानोें की छुट़्िटयां पहले से ही रद कर दी गई हैं। सीमा पर मौजूद सभी पुलिस चौकियों और थानों को नाके बढ़ाने के आदेश दिए हैं। घुसपैठ की आशंका के कारण पुलिस को भी सतर्क किया गया है।