जम्मू (ब्यूरो)। विवि के मैदान पर खेली जा रही अंतर कालेज फुटबाल प्रतियोगिता के दौरान वीरवार को चार मैच खेले गए। इन मैचों के साथ ही सेमीफाइनल मैचों की रूपरेखा तैयार हो गई है। पहला सेमीफाइनल साइंस कालेज जम्मू और एमबीएस, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच भार्गव कालेज और एमएएम कालेज के बीच खेला जाएगा। वीरवार को पहला मैच साइंस कालेज और एस्काम के बीच खेला गया। रोमांचक रहे इस मैच में साइंस कालेज ने 2-1 से जीत दर्ज की। मैच का पहला गोल एस्काम की ओर से ताहिर शफी ने किया। उसके बाद साइंस कालेज की टीम ने एस्काम को कोई मौका नहीं दिया। साइंस कालेज की ओर से सूरज कुमार और सूरज गुप्ता ने गोल ठोक स्कोर को 2-1 कर दिया और जीत अपने नाम की। दूसरा मैच एमबीएस और पीजी आर्ट्स के बीच खेला गया। इसमें एमबीएस ने 5-3 से जीत दर्ज की। तीसरा मैच भार्गव कालेज और जीडीसी सांबा के बीच खेला गया। एकतरफा रहे इस मैच में भार्गव कालेज ने 3-0 से जीत अपने नाम की। एमएएम कालेज और डिग्री कालेज उधमपुर के बीच खेला गया चौथा एमएएम कालेज ने 4-0 से जीत दर्ज की।
जम्मू (ब्यूरो)। विवि के मैदान पर खेली जा रही अंतर कालेज फुटबाल प्रतियोगिता के दौरान वीरवार को चार मैच खेले गए। इन मैचों के साथ ही सेमीफाइनल मैचों की रूपरेखा तैयार हो गई है। पहला सेमीफाइनल साइंस कालेज जम्मू और एमबीएस, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच भार्गव कालेज और एमएएम कालेज के बीच खेला जाएगा। वीरवार को पहला मैच साइंस कालेज और एस्काम के बीच खेला गया। रोमांचक रहे इस मैच में साइंस कालेज ने 2-1 से जीत दर्ज की। मैच का पहला गोल एस्काम की ओर से ताहिर शफी ने किया। उसके बाद साइंस कालेज की टीम ने एस्काम को कोई मौका नहीं दिया। साइंस कालेज की ओर से सूरज कुमार और सूरज गुप्ता ने गोल ठोक स्कोर को 2-1 कर दिया और जीत अपने नाम की। दूसरा मैच एमबीएस और पीजी आर्ट्स के बीच खेला गया। इसमें एमबीएस ने 5-3 से जीत दर्ज की। तीसरा मैच भार्गव कालेज और जीडीसी सांबा के बीच खेला गया। एकतरफा रहे इस मैच में भार्गव कालेज ने 3-0 से जीत अपने नाम की। एमएएम कालेज और डिग्री कालेज उधमपुर के बीच खेला गया चौथा एमएएम कालेज ने 4-0 से जीत दर्ज की।