जम्मू। पुलिस ने शहर में अलग - अलग चोरी की घटनाओं के मामले में गहने और घरेलू सामान सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को टेलीविजन, दो घरेलू गैस सिलेंडर सहित सोने के गहने बरामद हुए हैं।
हरी विहार कुंजवानी निवासी दिलावर सिंह ने ग्रेटर कैलाश पुलिस चौकी में इलाके के एक मंदिर में चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इन मामलों में छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया और गहनता के साथ पूछताछ की। सख्ती से पूछने पर आरोपियों ने सारे मामले का खुलासा किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी के गहने तथा घरेलू सामान बरामद किया जिसमें एक मंगलसूत्र, एक नथ, एक टिक्का, एक टेलीविजन तथा दो घरेलू गैस सिलेंडर शामिल है। पुलिस की तरफ से पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोरखा नगर निवासी अवतार सिंह और सोनू के रूप में हुई है जोकि दोनों मूल रूप से पंजाब के अमृतसर के रहने वाले है। तीसरा आरोपी सन्नी सिंह गोरखा नगर जम्मू का ही रहने वाला है।