{"_id":"21506","slug":"Jammu-21506-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0905\u091c\u094d\u091e\u093e\u0924 \u0935\u093e\u0939\u0928 \u0915\u0940 \u091f\u0915\u094d\u0915\u0930 \u092e\u0947\u0902 \u090f\u0915 \u091c\u0916\u094d\u092e\u0940 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
अज्ञात वाहन की टक्कर में एक जख्मी
Jammu
Updated Mon, 13 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
जम्मू। छन्नी इलाके में अज्ञात वाहन चालक एक व्यक्ति को टक्कर मारकर फरार हो गया। मोहल्ला पहाड़िया निवासी 42 वर्षीय संजीव कुमार काफी देर तक सड़क पर गिरा रहा। उसके बाद लोगों ने उसे जीएमसी पहुंचाया। यहां उसकी हालत में सुधार है। बताया जाता है कि वाहन चालक ने पैदल चल रहे संजीव को पीछे से टक्कर मारी और घटनास्थल पर रुकने की बजाए मौके से फरार हो गया। उधर, बठिंडी इलाके में एक बाइक और मेटाडोर के बीच हुई टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी हालत में 16 वर्षीय परवेज, 25 वर्षीय अख्तर (दोनों निवासी बठिंडी) और 52 वर्षीय शमशाद (निवासी कनाल रोड) को लोगों ने जीएमसी पहुंचाया। यहां उनकी हालत में सुधार है। उधर गांधी नगर थाना अंतर्गत ग्रीन बेल्ट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि ट्रक में सवार तीनों लोगों को बाहर निकाल लिया गया।
जम्मू। छन्नी इलाके में अज्ञात वाहन चालक एक व्यक्ति को टक्कर मारकर फरार हो गया। मोहल्ला पहाड़िया निवासी 42 वर्षीय संजीव कुमार काफी देर तक सड़क पर गिरा रहा। उसके बाद लोगों ने उसे जीएमसी पहुंचाया। यहां उसकी हालत में सुधार है। बताया जाता है कि वाहन चालक ने पैदल चल रहे संजीव को पीछे से टक्कर मारी और घटनास्थल पर रुकने की बजाए मौके से फरार हो गया। उधर, बठिंडी इलाके में एक बाइक और मेटाडोर के बीच हुई टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी हालत में 16 वर्षीय परवेज, 25 वर्षीय अख्तर (दोनों निवासी बठिंडी) और 52 वर्षीय शमशाद (निवासी कनाल रोड) को लोगों ने जीएमसी पहुंचाया। यहां उनकी हालत में सुधार है। उधर गांधी नगर थाना अंतर्गत ग्रीन बेल्ट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि ट्रक में सवार तीनों लोगों को बाहर निकाल लिया गया।