जम्मू (ब्यूरो)। जहरीला पदार्थ निगलने से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं चार अन्य गंभीर होकर जीएमसी अस्पताल पहुंचे। रामगढ़ इलाके में रहने वाली 35 वर्षीय जमात अली ने अपने ही घर में कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल जीएमसी ले गए, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी शवगृह पहुंचाया। रामगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उधर, शहर और आसपास के इलाकों में तीन लोगों की जहरीला पदार्थ से हालत गंभीर हो गई। पहली घटना राजोरी में हुई, जहां 25 वर्षीय मोहम्मद शब्बीर और 24 वर्षीय शाजी की जहरीले पदार्थ से हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने उसे तत्काल राजोरी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें जीएमसी रेफर कर दिया गया। यहां उनकी हालत में सुधार है।
दूसरी घटना सुलारी बसोहली में हुई, जहां 21 वर्षीय करतार सिंह ने अपने घर में जहरीला पदार्थ निगल लिया। पिता ने उसे तत्काल बिलावर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से डाक्टरोें ने उसे भी जीएमसी रेफर कर दिया यहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नौशेरा में 40 वर्षीय पट्टन सिंह की भी जहरीले पदार्थ से हालत गंभीर हो गई। उसे पहले नौशेरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जीएमसी रेफर कर दिया गया।