आवासीय मकान में लगी आग, घर में कोई मौजूद न होने से जानी नुकसान नहीं
आग लगने के कारण का नहीं पता चला, शॉर्ट की संभावना से इंकार
संवाद न्यूज एजेंसी
रामबन। जिले की खड़ी तहसील में शनिवार रात एक तीन मंजिला मकान में आग लगने से भारी नुकसान पहुंचा है। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, इसलिए कोई जानी नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि, घर में रखा सभी सामान नष्ट हो गया।
जानकारी के अनुसार खड़ी के अरपिनचला निवासी बहार अहमद नाइक के आवासीय घर में आग लग गई। क्षेत्र में स्थापित एक सेना चौकी के एक संतरी ने खड़ी के अरपिनचला क्षेत्र के एक घर से आग की लपटें निकलती देखीं। उन्होंने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस और स्थानीय लोगों को सूचित किया। सूचना मिलने पर पहुंची सेना, पुलिस और स्थानीय लोगों ने पानी डालकर और अग्निशामक यंत्रों की मदद से आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया।
दमकल केंद्र बनिहाल से दो दमकल भी मौके पर पहुंचीं और उन्होंने आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक इस तीन मंजिला महलनुमा इमारत में रखा सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण का फिलहाल पता नहीं चला है। स्थानीय लोगों ने बिजली के शॉर्ट सर्किट की संभावना से इंकार किया, क्योंकि उस समय क्षेत्र में बिजली नहीं थी। स्थानीय लोगों ने घटना की जांच की मांग की है। साथ ही खड़ी में फायर स्टेशन स्थापित करने और मामले में उपायुक्त मुसर्रत इस्लाम से हस्तक्षेप की भी अपील की।