रामनगर। रामनगर में मेटाडोर युनियन के प्रधान उत्तम सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें ऑल ट्रांसपोर्ट युनियन से संबधित चालकों व सहचालकों ने भी भाग लिया। बैठक में ड्राईवरों को पेश आ रहीं परेशानियों पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही जिला प्रशासन से अपील की गई कि चालकों को बेवजह तंग न किया जाए।
उतम सिंह ने कहा कि बीते कल उन्हें रामनगर थाने में बुलाया गया था। जहां थाना प्रभारी की ओर से उन्हें मुख्य बस अड्डे को खाली करने की हिदायत दी गई। जबकि उनके पास बस अड्डे के सिवाय और कोई भी स्थान नहीं है जहां वह अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकें। इसलिए एसडीएम रामनगर व जिला प्रशासन से उनकी अपील है कि बस अड्डे की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए इसपर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कारवाई की जाए। अगर फिर भी मुख्य बस अड्डे से उनको हटाना पड़ता है तो उन्हें किसी ऐसे स्थान पर स्थानातंरित किया जाए जहां डेढ सौ गाड़ियों को खड़ा किया जा सके। लेकिन अगर इसके बिना मेटाडोर, टैक्सी व ऑटो आदि जबरदस्ती बस अड्डे से हटाने का प्रयास किया गया, तो चक्का जाम कर उग्र आदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।
रामनगर। रामनगर में मेटाडोर युनियन के प्रधान उत्तम सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें ऑल ट्रांसपोर्ट युनियन से संबधित चालकों व सहचालकों ने भी भाग लिया। बैठक में ड्राईवरों को पेश आ रहीं परेशानियों पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही जिला प्रशासन से अपील की गई कि चालकों को बेवजह तंग न किया जाए।
उतम सिंह ने कहा कि बीते कल उन्हें रामनगर थाने में बुलाया गया था। जहां थाना प्रभारी की ओर से उन्हें मुख्य बस अड्डे को खाली करने की हिदायत दी गई। जबकि उनके पास बस अड्डे के सिवाय और कोई भी स्थान नहीं है जहां वह अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकें। इसलिए एसडीएम रामनगर व जिला प्रशासन से उनकी अपील है कि बस अड्डे की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए इसपर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कारवाई की जाए। अगर फिर भी मुख्य बस अड्डे से उनको हटाना पड़ता है तो उन्हें किसी ऐसे स्थान पर स्थानातंरित किया जाए जहां डेढ सौ गाड़ियों को खड़ा किया जा सके। लेकिन अगर इसके बिना मेटाडोर, टैक्सी व ऑटो आदि जबरदस्ती बस अड्डे से हटाने का प्रयास किया गया, तो चक्का जाम कर उग्र आदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।