चिनैनी। चिनैनी से पट्टनगढ़ के बीच आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे डायवर्सन हैं जहां बरसात के दिनों में रास्ता घंटों बाधित रहता है। मूसलाधार बारिश के दौरान इन डायवर्सनों के बीच जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। हालांकि डायवर्सनों पर पुल बनाने की मांग लोगों द्वारा दशकों से की जा रही है, लेकिन अभी तक डायवर्सनों पर पुल न होने से ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी इसी सीजन में राजी नाले के निकट बरसात के दौरान पानी के तेज बहाव में एक आटो बह गया था। जिसमें एक यात्री की मौत हो गई थी और चालक जो बह गया था उसका आज तक र्कोई सुराग नहीं मिल सका है। चिनैनी से पट्टनगढ़ के बीच आधा दर्जन नालों में वर्कशाप, नगुलता नाला, राजी नाला, धनास नाला और अन्य डायवर्सन गिने जाते हैं जहां बरसात में दुश्वारियों के साथ-साथ ग्रामीणों को खतरों से जूझना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को तेज बारिश के बाद धनास नाले में पानी का तेज बहाव आ गया था। जिस कारण डेढ़ से दो घंटे तक लोगों को जलस्तर कम होेने का इंतजार करना पड़ा था। लोगों ने कहा कि डायवर्सनों पर पुल बनाने की मांग कई बार उठाई जा चुकी है।
चिनैनी। चिनैनी से पट्टनगढ़ के बीच आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे डायवर्सन हैं जहां बरसात के दिनों में रास्ता घंटों बाधित रहता है। मूसलाधार बारिश के दौरान इन डायवर्सनों के बीच जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। हालांकि डायवर्सनों पर पुल बनाने की मांग लोगों द्वारा दशकों से की जा रही है, लेकिन अभी तक डायवर्सनों पर पुल न होने से ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी इसी सीजन में राजी नाले के निकट बरसात के दौरान पानी के तेज बहाव में एक आटो बह गया था। जिसमें एक यात्री की मौत हो गई थी और चालक जो बह गया था उसका आज तक र्कोई सुराग नहीं मिल सका है। चिनैनी से पट्टनगढ़ के बीच आधा दर्जन नालों में वर्कशाप, नगुलता नाला, राजी नाला, धनास नाला और अन्य डायवर्सन गिने जाते हैं जहां बरसात में दुश्वारियों के साथ-साथ ग्रामीणों को खतरों से जूझना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को तेज बारिश के बाद धनास नाले में पानी का तेज बहाव आ गया था। जिस कारण डेढ़ से दो घंटे तक लोगों को जलस्तर कम होेने का इंतजार करना पड़ा था। लोगों ने कहा कि डायवर्सनों पर पुल बनाने की मांग कई बार उठाई जा चुकी है।