रियासी। वाटर वर्कर्स पीएचई इंप्लाइज एसोसिएशन के सदस्यों ने लंबित तथा पुरानी मांगों के पूरी नहीं किये जाने पर धरना देने की चेतावनी दी है। इस दौरान कर्मचारियों ने कामकाज को भी ठप रखने की बात कही।
बुधवार को एसोसिएशन की हुई एक बैठक में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की। बैठक में डिवीजन के कई इलाकों से आए कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। सीपी वर्करों को उनका 15 महीने का भुगतान करने के साथ ही आईटीआई वर्करों की दिहाड़ी डेढ़ सौ रुपये से बढ़ाते हुए 225 रुपये रोजाना करने को कहा गया। इसके अलावा सात वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके कर्मियों को स्थायी करने की मांग उठायी गयी। मौके पर एसोसिएशन के प्रधान मुंशी राम बाली ने कहा कि नौकरी के दौरान कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर उसकी विधवा अथवा परिवार के किसी एक सदस्य को विभाग के भीतर नौकरी दी जानी चाहिए। कर्मियों को टाइम बांड प्रमोशन भी रिलीज करने की मांग करते हुए कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर उनकी समस्याएं हल नहीं हुईं तो वे सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। एसोसिएशन के सदस्यों ने भूख हड़ताल करने की भी चेतावनी दी। कर्मियों ने मांगों का एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। बाद में डीसी डाक्टर शाहिद इकबाल चौधरी को भी समस्याओं से अवगत कराया।
रियासी। वाटर वर्कर्स पीएचई इंप्लाइज एसोसिएशन के सदस्यों ने लंबित तथा पुरानी मांगों के पूरी नहीं किये जाने पर धरना देने की चेतावनी दी है। इस दौरान कर्मचारियों ने कामकाज को भी ठप रखने की बात कही।
बुधवार को एसोसिएशन की हुई एक बैठक में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की। बैठक में डिवीजन के कई इलाकों से आए कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। सीपी वर्करों को उनका 15 महीने का भुगतान करने के साथ ही आईटीआई वर्करों की दिहाड़ी डेढ़ सौ रुपये से बढ़ाते हुए 225 रुपये रोजाना करने को कहा गया। इसके अलावा सात वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके कर्मियों को स्थायी करने की मांग उठायी गयी। मौके पर एसोसिएशन के प्रधान मुंशी राम बाली ने कहा कि नौकरी के दौरान कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर उसकी विधवा अथवा परिवार के किसी एक सदस्य को विभाग के भीतर नौकरी दी जानी चाहिए। कर्मियों को टाइम बांड प्रमोशन भी रिलीज करने की मांग करते हुए कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर उनकी समस्याएं हल नहीं हुईं तो वे सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। एसोसिएशन के सदस्यों ने भूख हड़ताल करने की भी चेतावनी दी। कर्मियों ने मांगों का एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। बाद में डीसी डाक्टर शाहिद इकबाल चौधरी को भी समस्याओं से अवगत कराया।