{"_id":"31-35582","slug":"Udhampur-35582-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u0921\u093c\u0915 \u0928\u093f\u0930\u094d\u092e\u093e\u0923 \u092a\u0930 \u0916\u0930\u094d\u091a \u0939\u0941\u090f 212 \u0915\u0930\u094b\u0921\u093c \u0930\u0941\u092a\u092f\u0947","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
सड़क निर्माण पर खर्च हुए 212 करोड़ रुपये
Udhampur
Published by:
Updated Tue, 09 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
उधमपुर। जिला में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जून 2013 तक किये गए सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा हुई। बैठक में डीसी ने पीएमजीएसवाई के इंजीनियर विंग को जरूरी दिशा निर्देश दिये। पीएमजीएसवाई के उधमपुर-रियासी सर्किल के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर राममूर्ति गुप्ता ने बताया कि जिला उधमपुर के लिए 127 निर्माण कार्यों को मंजूरी मिली है। 212.19 करोड़ रुपये खर्च करके 47 कार्यों के स्टेज वन का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। 47 कार्यों में 611 किलोमीटर सड़कें निकाली गई हैं। डीसी ने कहा कि जहां पर भी निर्माण कार्य के दौरान जमीन को लेकर विवाद पैदा हो रहे हैं वहां समस्या को हल किया जाए। डीसी ने कहा कि क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा लोगों को तत्काल दिया जाए ताकि उन्हें परेशानी न हो। मौके पर एडीसी सूरत सिंह, राकेश जम्वाल, अशोक शर्मा, वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
उधमपुर। जिला में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जून 2013 तक किये गए सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा हुई। बैठक में डीसी ने पीएमजीएसवाई के इंजीनियर विंग को जरूरी दिशा निर्देश दिये। पीएमजीएसवाई के उधमपुर-रियासी सर्किल के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर राममूर्ति गुप्ता ने बताया कि जिला उधमपुर के लिए 127 निर्माण कार्यों को मंजूरी मिली है। 212.19 करोड़ रुपये खर्च करके 47 कार्यों के स्टेज वन का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। 47 कार्यों में 611 किलोमीटर सड़कें निकाली गई हैं। डीसी ने कहा कि जहां पर भी निर्माण कार्य के दौरान जमीन को लेकर विवाद पैदा हो रहे हैं वहां समस्या को हल किया जाए। डीसी ने कहा कि क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा लोगों को तत्काल दिया जाए ताकि उन्हें परेशानी न हो। मौके पर एडीसी सूरत सिंह, राकेश जम्वाल, अशोक शर्मा, वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।